गोंदिया: वेक्सीनेशन हेतु उत्कृष्ट जनजागृति करने वाले जिले के पांच शिक्षक, उच्च शिक्षा मंत्री श्री सामंत के हस्ते सम्मानित..

936 Views

 

प्रतिनिधि। 15 जून
गोंदिया। जिले की विभिन्न तहसीलों में कोविड-19 से बचाव हेतु तथा वेक्सीनेशन कार्यक्रम के तहत अपने क्षेत्र के ग्रामीण अंचलों पर जनजागृति कर शत प्रतिशत वेक्सीनेशन के लिए नागरिकों को प्रोत्साहित करने पर आज पांच शिक्षकों को उच्च व तकनीकी शिक्षा मंत्री उदय सामंत के हस्ते प्रमाण पत्र देकर कोविड योद्धा के रूप में सम्मानित किया गया।

गौरतलब है कि शिक्षणाधिकारी प्राथमिक जिला परिषद गोंदिया श्री राजकुमार हिवारे द्वारा इन पांच शिक्षकों द्वारा कोविड वेक्सीनेशन पर किये गए अभूतपूर्व कार्यो पर उनके नाम जिप मुख्य कार्यकारी अधिकारी व जिलाधिकारी को प्रेषित किये गये थे।

 

आज 15 जून को राज्य के उच्च व तकनीकी शिक्षा मंत्री के गोोंदिया आगमन पर जिलाधिकारी कार्यालय में मंत्री श्री उदय सामंत के हस्ते शिक्षको को प्रमाण पत्र देकर उन्हें सम्मानित किया गया व अभिनंदन कर उनके कार्यो की सरहाना की गई।

इस सत्कार समारोह के दौरान जिलाधिकारी गोंदिया राजेश खवले, जिप सीईओ प्रदीपकुमार डांगे, निवासी उपजिल्हाधिकारी जयराम देशपांडे, उपजिल्हाधिकारी सुभाष चौधरी, पुलिस अधीक्षक विश्व पानसरे, शिक्षणाधिकारी प्राथमिक राजकुमार हिवारे, शिवसेना जिलाप्रमुख मुकेश शिवहरे, उपविभागीय अधिकारी वंदना सवरंगपते, शासकीय वैद्यकीय महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ.नरेश तिरपुडे, जिल्हा शल्य चिकित्सक डॉ.अमरीश मोहबे, जिल्हा आरोग्य अधिकारी डॉ.नितीन कापसे, जिल्हा पुरवठा अधिकारी देवराव वानखेडे, जिल्हा अधीक्षक कृषि अधिकारी गणेश घोरपडे व आपत्ती व्यवस्थापन अधिकारी राजन चौबे उपस्थित थे।

इन शिक्षकों को किया गया सम्मानित..

जिन शिक्षकों को सम्मानित किया गया उनमें देवरी तहसील के गोठनपार की जिला परिषद शाला के सहायक शिक्षक हीरालाल एच. सोनवाने, गोरेगांव तहसील के हीरापुर जिप व प्रा.शाला कुरहाडी के विषय शिक्षक उमेश एस. रहांगडाले, तिरोडा तहसील के पालडोंगरी/करठी बु. जिप व प्रा.शाला के प्रभारी केंद्र प्रमुख  दिलीप सिंग सी. हिरापुरे, आमगांव तहसील के मानेगांव/ठाना जिप व प्रा.शाला के सहायक शिक्षक शोभेलाल डी. ठाकुर, सालेकसा तहसील के जिप प्रा.शा. बिजेपार के केंद्र प्रमुख यशवंत डी. जांभुलकर का समावेश रहा।

Related posts