गोंदिया: रेलवे पुलिस की फिर बड़ी कार्रवाई, 8 लाख 90 हजार की कैश के साथ धरा गया व्यक्ति

931 Views

 

प्रतिनिधि। 15 जून
गोंदिया। गोंदिया रेलवे स्टेशन कि पुलिस इस समय एक्शन मोड पर दिखाई दे रही है। एक माह में धड़ाधड़ हो रही कार्रवाई से रेलवे पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है वही उसके इस कार्यो की सरहाना की जा रही है। आज रेलवे पुलिस ने एक अनजान व्यक्ति को नोटो से भरी बैग के साथ पकड़ने में सफलता प्राप्त कर अपनी कार्यकुशलता का परिचय दिया है।

गौरतलब है गोंदिया रेलवे स्टेशन की पुलिस ने प्लेटफार्म में अपराधिक घटनाओं की रोकथाम हेतु अपनी गश्त बड़ा दी है। इसी गश्ती के दौरान रेलवे पुलिस ने कई मामलों में आरोपियों की धरपकड़, रुपयों की आवाजाही करने आदि मामलों पर कार्रवाई कर मामले सामने लाये हैं। इसी गश्ती के दौरान 15 जून को रेलवे पुलिस ने एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़कर उसके पास से लाखों रुपये बरामद किए है।

जानकारी के तहत रेलवे पुलिस के सहायक पुलिस निरीक्षक संदिप गोंडाने, पुउपनि प्रवीण भीमटे, पोहवा मनोज गुप्ता, पोकां चंद्रकांत भोयर, कुणाल गिरन्तवार प्लेटफार्म नंबर 1 पर गश्त
कर रहे थे, तभी एक नीली शर्ट और नीली जीन्स पहना व्यक्ति एक काला सेनबेग कंधे पर लटकाए संदिग्ध परिस्थितियों में जाते दिखाई दिया। वो पुलिस को देखकर नजर बचाकर भागने का प्रयास कर रहा था, तभी पुलिस के स्टाफ ने उसे पकड़ लिया।

पूछताछ में उसने अपना नाम राजकुमार प्रभुलाल देवांगन निवासी शीतला मंदिर गली वार्ड नं 7 शंकरपुर राजनांदगांव (छ ग) बताया। बैग में रुपये होने की जानकारी देकर ये रुपये कहा से लाने व ले जाने में असमर्थता दर्शायी। आगे की कार्रवाई हेतु उसे रेलवे पुलिस स्टेशन लाया गया, जहां दो सरकारी गवाहों की मौजूदगी में नोटों की गिनती की गई। 100, 200, 500 और 2000 हजार के कुल 8 लाख 90 हजार 750 रुपये बरामद हुए। किसी भी तरह से नोटों के मालकी हक व दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाने पर इसकी जानकारी आयकर विभाग गोंदिया को दी गई, जिसकी आगे की कार्रवाई आयकर विभाग की जा रही है।

ये कार्रवाई रेलवे पुलिस अधीक्षक सो.एम. राजकुमार, अपर पुलिस अधीक्षक वैशाली शिंदे, एसडीपीओ व्ही शिंदे, के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस निरीक्षक संदिप गोंडाने, पुउपनि प्रवीण भीमटे, पोहवा मनोज गुप्ता, पोकां चंद्रकांत भोयर, कुणाल गिरन्तवार, संजय नेवारे, किशोर ईश्वर, अरुण गोंधोड़े, अजय बर्वे, धीरज घरडे, सुनीता मडावी ने की।

Related posts