गोंदिया रेल्वे पुलिस की कार्रवाई, 3 माह पूर्व यात्री के जेब से चोरी हुआ था मोबाइल, मोबाइल सहित धरा गया आरोपी..

486 Views
हक़ीक़त रिपोर्टर। 13 जून
गोंदिया। रेलवे स्टेशन की पुलिस इन दिनों सतर्क व सक्रिय दिखायी दे रही है। कुछ दिनों में रेलवे पुलिस ने कई आपराधिक मामलों में आरोपियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। आज फिर रेलवे पुलिस ने यात्री के जेब से मोबाइल की चोरी करने वाले एक आरोपी को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।
जानकारी अनुसार फिर्यादि सुभाष रामकरण वर्मा उम्र 50 साल, निवासी राउरकेला राज्य ओडिसा ये 11मार्च 2021 को मुंबई से राउरकेला हेतु गाड़ी संख्या 02259 मुंबई-हावड़ा गीतांजली एक्सप्रेस से यात्रा कर रहे थे। तभी ट्रैन के गोंदिया प्लेटफार्म क्र 4 पर पहुँचकर रुकने पर अज्ञात आरोपी द्वारा उनकी पेंट की जेब से काले व नीले रंग का रियलमी सी-3 कंपनी का मोबाइल जिसकी किंमत 10 हजार 200 थी चुराकर फरार हो गया था।
फिर्यादि ने इस मोबाइल चोरी की लिखित रिपोर्ट गोंदिया रेलव पुलिस को दी थी। जिस आधार पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 379 भादवि के तहत मामला दर्ज कर जांच कर रही थीं।
गोंदिया रेलवे पुलिस के उपनिरीक्षक प्रवीण भीमटे को गुप्त जानकारी व सायबर सेल से खबर मिली कि उस यात्री का चोरी हुआ मोबाइल गोंदिया के कुड़वा निवासी युवक किशोर किशन सालके उम्र 20 वर्ष द्वारा उपयोग किया जा रहा है। ये खबर मिलते ही पुलिस टीम उस पते पर जा पहुँची और आगे की कार्रवाई की दृष्टि से उसे रेलवे थाने लाया गया।
 पंच के समक्ष पूछताछ में आरोपी ने मोबाईल चोरी करने व उसका उपयोग करने की कबूली दी। अपराध सिद्ध होने पर आरोपी पर कार्रवाई शुरू की गई।
इस कार्रवाई को पुलिस अधीक्षक रेलवे सोएम राजकुमार, अपर पुलिस अधीक्षक वैशाली शिंदे, एसडीपीओ व्ही शिंदे, के मार्गदर्शन में प्रभारी पुलिस अधिकारी संदीप गोंडाने, कार्रवाई अधिकारी पुउपनि प्रवीण भीमटे, पोहवा संतोष चौबे, अरुण गोंधोड़े, पोकां ओमप्रकाश सेलोटे, नंदकिशोर नारनवरे, अखिलेश राय का ने की।

Related posts