593 Views
प्रतिनिधि। 13 जून
गोंदिया। जिले के सालेकसा तहसील में कल 14 जून को महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज ठाकरे के जन्मदिवस पर मनसे पदाधिकारियों की पहल पर एक दिवसीय उपक्रम चलाया जा रहा है।
सालेकसा तहसील मनसे महिला सेना अध्यक्ष सौ. उषा अभय कुरंजेकर व तहसील सचिव अमित अग्रवाल की संकल्पना से बढ़ते बेतहाशा पेट्रोल-डीजल के भाव के निषेधार्थ विरोध प्रकट कर कल मनसे प्रमुख राज ठाकरे के जन्मदिन पर 10 रुपये सस्ता पेट्रोल का तोहफा सालेकसा वासियों को देकर मनाने का निर्णय लिया है।
इस संकल्पना के तहत कल 14 जून को सालेकसा के क्षिरसागर पेट्रोल पंप में 10 रुपये सस्ता पेट्रोल सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक नागरिकों को देने की योजना बनाई गई है। इस पंप में पेट्रोल भरवाने के पूर्व सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक सालेकसा के बस स्थानक में मनसे के पंडाल में आकर नागरिको को अपना नाम पंजीकरण कर कूपन लेना होगा। कूपन प्राप्ति पर ही पेट्रोल 10 रुपये सस्ता दिया जाएगा।
राज ठाकरे के जन्मदिवस पर इस उपक्रम का लाभ उठाने की अपील तालुका अध्यक्ष ब्रजभूषण बैस, उपाध्यक्ष अभय कुरंजेकर, दिलीप ढेकवार, ध्रुवकुमार हुकरे, सालेकसा शहर अध्यक्ष राहुल हटवार, शहर उपाध्यक्ष गोल्डी भाटिया ने की है।