उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री उदय सावंत 14-15 जून को गोंदिया में, वेंटीलेटर का करेंगे लोकार्पण..

324 Views

 

प्रतिनिधि। 13 जून
गोंदिया। राज्य के उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री उदय सावंत 13 जून से 15 जून तक विदर्भ के नागपुर, चंद्रपुर, गडचिरोली, गोंदिया एवं भंडारा जिले के दौरे पर है। श्री सावंत का 14 जून की रात्रि गोंदिया जिले में आगमन होगा।

मंत्री उदय सावंत 14 जून को गडचिरोली से वाहन द्वारा गोंदिया जिले के लिए प्रस्थान करेंगे। 14 कि रात्रि यहां पहुँचकर शासकीय विश्राम गृह में मुकाम करेंगे।
15 जून को सुबह 10 बजे शिवसेना जिलाप्रमुख मुकेश शिवहरे की उपस्थिति में पदाधिकारियों से विश्राम गृह में भेंट करेंगे। वही 10.30 बजे शिवसेना पदाधिकारियों के साथ जिलाधिकारी कार्यालय में उपस्थित होकर राज्य के पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे द्वारा दी जा रहीं वेंटिलेटर का लोकार्पण करेंगे।

सुबह 11 बजे इस कार्यक्रम के पश्चात जिलाधिकारी कार्यालय में पत्रकारों को संबोधित कर 11.30 को भंडारा जिले के लिए प्रस्थान करेंगे। इस दौरान उनके साथ शिवसेना के भंडारा-गोंदिया जिला संपर्क प्रमुख नीलेश धुमाल मौजूद रहेंगे ऐसी जानकारी शिवसेना जिलाप्रमुख मुकेश शिवहरे ने दी।

Related posts