गोंदिया: रास्ते में रुपयों से भरा बैग गिरा, शहर थाना पुलिस ने उसके हकदार को खोजकर लौटाया..

2,191 Views
प्रतिनिधि। 06 जून
गोंदिया। एक बाइक सवार का गोंदिया शहर थाना क्षेत्र के मुर्री-चुटिया रोड परिसर में रुपयों से भरा बैग गिर पड़ा था, गोंदिया शहर पुलिस ने इन रुपयो की थैली को एक महिला की ईमानदारी से प्राप्त कर रुपयों के असली हकदार तक पहुँचाने में मानवता की मिशाल कायम कर अपना फर्ज निभाया है।
घटना के संदर्भ में जानकारी मिली कि 5 जून को किसी बाइक सवार व्यक्ति का मुर्री-चुटिया रोड पर रुपयों से भरा बैग आशीर्वाद राइस मिल के सामने गिर पड़ा था, ये बैग मुर्री निवासी महिला सीमा सूरजदास ने कुक और लोगो की मदद से उठाकर एक व्यापारी के पास रख दी थीं।
  पुलिस पेट्रोलिंग कर रही गोंदिया शहर थाना अपराध शाखा की टीम के पु. ना. जागेश्वर ऊइके, सुबोधकुमार बिसेन को इस मामले की जानकारी मिली। पुलिस टीम ने घटनास्थल पर जाकर इस मामले की पुष्टि कर व्यापारी से पूछताछ की। व्यापारी ने महिला का जिक्र कर वो पैसे पुलिस टीम के सुपुर्द किये। पंच के समक्ष रुपये गिनने पर उस बैग में 8 नोट के बंडल कुल 1 लाख 9 हजार 900 रुपये तथा प्लास्टिक की थैली में 5 और 10 के नोट कुल 5 हजार ऐसे कुल 1,14,900 रुपये पुलिस ने बरामद कर इस रुपयों के असली हकदार की तलाश शुरू की।
पुलिस टीम ने रोड के सीसीटीवी कैमरे खंगाले वहीं राइस मिल असोसिएशन, कई संस्थाओ से पूछताछ कर वाट्सअप में मेसेज वायरल कर शहर थाने में सपर्क करने को कहा। इस खबर के प्रसार के बाद एक व्यक्ति ने शहर थाने में आकर संम्पर्क किया।
ये व्यक्ति चैनलाल नत्थूलाल बिसेन निवासी इसाटोला, तहसील गोरेगांव बताया गया। उसने जानकरी दी कि 5 जून को वो इसाटोला से किराना सामान खरीदी हेतु इसाटोला से गोंदिया के लिए बाइक से रवाना हुआ था, तभी दोपहर 11.45 बजे मुर्री परिसर में बाइक में बंधी रुपयों की बैग गिर गई थी।
पुलिस ने इस मामले की पुष्टि हेतु नोट के वर्णन की जानकारी मांगी, जिसमें उसके बताए अनुसार सारी बातों की पुष्टि होने पर वो रकम उसके सुपुर्द कर दी गई।
गोंदिया शहर पुलिस की इस कार्रवाई व उस महिला की ईमानदारी को देखते हुए पुलिस अधीक्षक गोंदिया विश्व पानसरे ने उनका अभिनंदन किया।

Related posts