कल से नाना पटोले का मिशन विदर्भ दौरा, गोंदिया से होगी शुरुवात

1,226 Views

प्रतिनिधि। 05 जून

गोंदिया: बीजेपी का गढ़ कहे जाने वाले विदर्भ में अब कांग्रेस काम पर लग गई है। प्रदेश कांग्रेस द्वारा विदर्भ में संघटन को मजबूत करने कल रविवार से “मिशन विदर्भ” की शुरुवात कर रही है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले कल अपने पूरे दौरे की शुरुआत गोंदिया से करने जा रहे है।

पटोले ने दावा किया है कि विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी में शामिल हुए कांग्रेस के कई नेता इस बार घर लौटेंगे।

 गौर हो कि विदर्भ को भाजपा का गढ़ माना जाता है। कांग्रेस के मिशन विदर्भ ने बीजेपी के इस गढ़ में अब पैठ बनाना शुरू कर दी है.

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले कल से पार्टी को मजबूत करने, पार्टी छोड़ चुके पार्टी कार्यकर्ताओं को वापस लाने और पार्टी कार्यकर्ताओं को आगे के कार्यक्रम देने के लिए कल से विदर्भ का दौरा करेंगे. वह विदर्भ के हर जिले में जाएंगे और पार्टी निर्माण पर विशेष जोर देंगे. इसकी शुरुआत कल गोंदिया से होगी ऐसी जानकारी युवक कांग्रेस के जिलाध्यक्ष आलोक मोहंती ने दी।

नाना पटोले कल रविवार को तुमसर व मोहाड़ी में कोविड सेंटर में भेंट देकर तिरोडा होते हुए करीब शाम 4 बजे गोंदिया पहुचेंगे, और यही से उनके विदर्भ मिशन की शुरुआत होंगी।

Related posts