946 Views
अलग-अलग थाना क्षेत्रों से की थी चोरी, सड़क अर्जुनी से हुई एक्टिवा चोरी की जांच में हुआ रैकेट का पर्दाफाश..
रिपोर्टर। 30 मई
गोंदिया। जिले में मोटर साइकिल चोरी के मामले तेजी से बढ़ रहे है। इसी बाइक चोरी के मामलों में डुग्गीपार पुलिस ने 3 आरोपियों को हिरासत में लेकर उनके द्वारा चोरी की गई 13 बाइक को जब्त करने में बड़ी सफलता प्राप्त की है।
गौरतलब है कि डुग्गीपार थाना क्षेत्र के सड़क अर्जुनी में 27-28 मई के रात्रि में न्यू केजीएन मोटरसाइकिल रिपेयरिंग दुकान के सामने से एक एक्टिवा मोपेड दुपहिया वाहन की चोरी हुई थी। एक्टिवा डीएलएक्स क्र. एमएच 31/डीजी-5564 ग्रे रंग (किंमत 10 हजार रु.) की ये दुपहिया वाहन विनोद भांडरकर नि. कोसबी को दुरुस्ती करने हेतु फिर्यादि तौशिफ कलीम शेख उम्र 32 निवासी सड़क अर्जुनी ने रखी थी।
बाइक चोरी के मामले पर फिर्यादि की मौखिक शिकाय पर डुग्गीपार पुलिस ने अपराध क्र. 138/021, धारा 379 भादवि के तहत मामला दर्ज कर इसकी जांच पुलिस निरीक्षक सचिन वांगड़े द्वारा की जा रही थी। जांच के दौरान पुलिस को गोपनीय जानकारी मिली कि गोरेगांव तहसील क्षेत्र के हीरापुर गाँव में किसी सुदर्शन केवलराम बिसेन के पास ग्रे रंग की एक्टिवा मोपेड दिखाई दे रही है। इस खबर की पुष्टि हेतु डुग्गीपार पुलिस स्टाप सहित हीरापुर पहुँची।
हीरापुर में सुदर्शन नामक युवक के घर पर ये बाइक क्र एक्टिवा डीएलएक्स क्र. एमएच 31/डीजी-5564 ग्रे रंग की खड़ी दिखाई दी। घर में देवलाबाई केवलराम बिसेन उम्र 45 व सुदर्शन बिसेन घर मे ही थे। तभी पुलिस ने इस बाइक के बारे में पूछताछ की। माँ के सामने पूछताछ करने पर सुदर्शन ने ये दुपहिया सड़क अर्जुनी के केजीएन मोटर साईकिल रिपेयरिंग दुकान के सामने से चोरी करने की बात की।
सुदर्शन बिसेन ने पुलिस को बताया कि उसने 27-28 मई की रात्रि में रोहित सांवलराम पुंडे व बंटी उर्फ उमेश दुर्गाप्रसाद बोपचे नि. सोनी तहसील गोरेगांव के साथ चोरी की। उसे हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर उसके द्वारा बताया गया कि इसके पूर्व भी गोलू उर्फ दिलीप देवचंद पटले नि. मानेगांव तहसील आमगांव के साथ मिलकर हमनें बाइक की चोरियां की है।
इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने रोहित-19, बंटी-24, गोलू 26 को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर बाइक चोरी किये जाने का खुलासा हुआ। चोरी की गई बाइक गोरेगांव, तिरोडा क्षेत्र के अलग अलग स्थानों से बरामद की गई। इस तरह डुग्गीपार पुलिस ने बाइक चोरी करने वाले एक बड़े रैकेट को पकड़ने में सफलता प्राप्त की।
इस कार्रवाई को पुलिस अधीक्षक विश्व पानसरे, अपर पुलिस अधीक्षक अशोक बनकर, एसडीपीओ जालिंदर नालकुल के मार्गदर्शन में डुग्गीपार के थानेदार सचिन वांगड़े, पोहवा हरिश्चन्द्र शेंडे, जगदेश्वर बिसेन, पोना सुरेश चन्द्रिकापुरे, पोशि सुनील डहाके, घनश्याम मुले ने की।