गोंदिया: कोविड संकट में 24 घँटे ऑक्सीजन की पूर्ति करने वाले “श्याम इंटरप्राइज़” के संचालक का सिंधु आइसोलेशन द्वारा सत्कार

290 Views
प्रतिनिधि। 29 मई
गोंदिया। कोविड संकट में जीवनदायिनी के रूप में मरीजों को ऑक्सीजन सिलेंडरों की निरंतर पूर्ति करने वाले श्याम एंटरप्राइज के ऑक्सीजन प्लांट द्वारा 24 घँटे डबल शिफ्ट में कार्य कर अपना दायित्व निभाने पर आज उनका सिंधु आइसोलेशन द्वारा सत्कार कर सम्मनित किया गया।
विशेष है कि जिले का यह पहला ऑक्सीजन प्लांट है जिसने लगातार ऑक्सीजन सिलेंडरों की पूर्ति कर मरीजों को उस भयावह दौर से निकालने का प्रयास किया। वो ऐसा संकट था, जब वायरल इंफेक्शन से पीड़ित को बचाने के लिए लगभग हर किसी को ऑक्सीजन सपोर्ट की जरूरत थी। उस दौर में श्याम इंटरप्राइस ऑक्सीजन प्लांट ने दिनरात एक कर मानवता की मिसाल कायम की।
इन्ही कार्यो को देखते हुए श्याम इंटरप्राइजेस फुलचुरटोला के संचालक संदीप अग्रवाल का सिंधु आइसोलेशन गोंदिया द्वारा सत्कार कर उन्हें गौरान्वित किया गया। इस दौरान सिंधु आइसोलेशन गोंदिया के राजू नोतानी, होतचंद छतवानी, रवि बोधानी, विनोद चाँदवानी(गुड्डू) इन सभी की उपस्थिति में संदीप अग्रवाल को मोमेंटो प्रदान कर सन्मानित किया गया।

Related posts