गोंदिया: बुद्ध पूर्णिमा पर ख़ातिया में हुआ पूर्व विधायक राजेन्द्र जैन के हस्ते बुद्धधाम निर्मिति का कार्य शुभारंभ..

250 Views

 

प्रतिनिधि।

गोंदिया । ग्राम ख़ातिया में बुद्धधाम निर्मिति हेतु भूमिपूजन कार्य शुभारंभ पूर्व विधायक राजेंद्र जैन के हस्ते 26 मई बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर शाम 6:00 बजे संपन्न हुआ। सर्वप्रथम श्री राजेंद्र जैन ने भगवान बुद्ध डॉ बाबासाहेब के तैल चित्र पर माल्यार्पण किया। इसके पश्चात भूमि पूजन का कार्य शुभारंभ कर सामुहिक बुद्ध वंदना की गई।

कार्यक्रम का संचालन व आभार प्रदर्शन बुद्ध धाम के संयोजक एडवोकेट वीरेंद्र जायसवाल ने किया। श्री राजेंद्र जैन का पुष्पहार से स्वागत श्री अरुण बन्नाटे, श्री देवलाल महारवाड़े, हनसलाल हरिनखेडे ने किया।

इस अवसर पर गंगाराम बावनकर (बड़ेवाले), शंभूशरण सिंह ठाकुर, विनायक रोकड़े, पुलिस पाटिल फुन्दे जी, वासुदेव, संजय मेश्राम ,राजेंद्र कोलटकर, तावडे राधेलाल मेश्राम, सहित ग्राम वासी भारी संख्या में उपस्थित थे। भूमि पूजन विधि पंडित विनय तिवारी ने संपन्न करवाई।

विधायक राजेंद्र जैन ने बुद्ध धाम निर्माण कार्य के शुभारंभ अवसर पर सांसद प्रफुल पटेल की ओर से एक बोरवेल प्रदान करने की घोषणा करते हुए बुद्ध धाम निर्माण कार्य हेतु शुभकामनाएं दी।

Related posts