48 घन्टो में प्राप्त करें RTPCR रिपोर्ट, गोंदिया जिला प्रशासन ने बनाया एप्लिकेशन..

805 Views
प्रतिनिधि। 11 मई
गोंदिया। अब कोविड संक्रमण के जांच हेतु की जाने वाली स्वेब आरटीपीसीआर की टेस्टिंग रिपोर्ट जल्द प्राप्त करना आसान हो गया है। इसके लिए स्वास्थ्य व्यवस्था को सुचारु बनाने गोंदिया जिला प्रशासन ने मोबाईल एप्लिकेशन तैयार किया है।
   जिलाधिकारी दीपककुमार मीणा की अध्यक्षता में आयोजित पत्र परिषद में डॉ. अभय मानकर ने इस एप्लिकेशन के संदर्भ में जानकारी मुहैया कराई। डॉ.मानकर ने बताया, कोविड कि जाँच हेतु की जाने वाली आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट का पता लगाने में विलंब हो रहा था। ऐसे में जिलावासियों को जांच के 48 घण्टों के भीतर उनकी रिपोर्ट पता लगाने हेतु हमनें एप्लिकेशन तैयार किया है।
   ये एप्लिकेशन RTPCR REPORTING SYSTEM के नाम से बनाया गया है, जो आसानी से गूगल प्ले स्टोर से डाऊनलोड किया जा सकता है। इस एप्प के माध्यम से अपनी रिपोर्ट चेक कर उसका स्क्रीन शॉट लिया जा सकता है, जो कि सभी अस्पतालों, निजी, शासकीय कार्यालयों आदि सेवा हेतु वैध माना जाएगा।

Related posts