अब भंडारा में लगेगा अदानी ग्रुप का ऑक्सीजन प्लांट: सांसद प्रफुल्ल पटेल की पहल

793 Views

 

ऑक्सीजन प्लांट के निर्माण से ऑक्सीजन संकट को दूर करने का बड़ा कदम..

प्रतिनिधि। 12 मई

भंडारा: कोविड संक्रमण के संकट में मरीजों के जीवनरक्षक के रूप में आवश्यक ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए इस संकट से भंडारा को उभारने सांसद प्रफुल्ल पटेल निरंन्तर प्रयासरत है। अब सांसद पटेल की पहल पर, अदानी पॉवर परियोजना के सीएसआर निधि के माध्यम भंडारा जिला अस्पताल में 13 हजार लीटर क्षमता का ऑक्सीजन प्लांट खड़ा किया जाना है। इस ऑक्सीजन प्लांट को तीन माह तैयार करने की प्रक्रिया शुरू हो गई।

विशेष है कि अप्रैल में भंडारा जिले में कोरोना मामलों की संख्या में भारी वृद्धि, ऑक्सीजन की उपलब्धता और बिस्तरों की समस्याओं का कारण बना था। ऑक्सीजन की कमी के चलते कोविड रोगी में धोखे की संभावना पैदा हो गई थी। इस गंभीर संकट के दौर में सांसद प्रफुल्ल पटेल ने तुरंत ऑक्सीजन की आपूर्ति करने वाली आईनॉक्स कंपनी के निदेशकों से बात की और जिले को तत्काल 40 टन ऑक्सीजन लिक्विड प्रदान की।

उन्होंने हाल ही में अदानी समूह के गौतम अदानी के के साथ भंडारा के जिला सामान्य अस्पताल में 13 केएल ऑक्सीजन संयंत्र स्थापित करने के बारे में चर्चा की, जिसमें गौतम अदानी ने अदानी पावर प्रोजेक्ट के सीएसआर फंड से ऑक्सीजन की समस्या का स्थायी समाधान हेतु हरी झंडी दे दी।

ये ऑक्सीजन प्लांट तीन महीने की अवधि में जिला सामान्य अस्पताल में स्थापित किया जाएगा। 13 केएल क्षमता वाले ऑक्सीजन टैंक के चालू होने से जिला सामान्य अस्पताल को नियमित ऑक्सीजन की आपूर्ति में मदद मिलेगी। इस प्लांट को अदानी के सीएसआर निधि से मंजूरी प्रदान करने पर सांसद प्रफुल्ल पटेल ने अदानी ग्रुप के गौतम अदानी का आभार माना।

पूर्व विधायक राजेंद्र जैन ने बताया कि सांसद प्रफुल्ल पटेल के प्रयासों से गोंदिया के केटीएस जिला सामान्य अस्पताल में 13 केएल क्षमता का ऑक्सीजन प्लांट शुरू हो चुका है। वही गोंदिया में भी ऑक्सीजन के गहराए संकट को दूर कर निरंतर ऑक्सीजन लिक्विड की पूर्ति करायी जा रही है।

पूर्व विधायक राजेंद्र जैन दोनों जिलों में कोविड के वर्तमान हालातों के साथ ही ऑक्सीजन की आवश्यकताओं पर नजर रखे हुए है। उन्होंने भंडारा स्थित जिला खेल परिसर में बैडमिंटन हॉल में एक सुसज्जित कोविड केयर केंद्र खोलने के संबंध में जिलाधिकारी को एक पत्र जारी किया है।

Related posts