586 Views
रिपोर्टर। 12 मई
गोंदिया। 9 और 10 मई की रात को किसी अज्ञात व्यक्ति ने एक महिला के घर में सूनेपन का लाभ उठाकर घर में घुसकर उसके घर को आग लगा दी। इस घटना में घर व दुकान का सारा सामान जलकर राख हो गया।
ये घटना सालेकसा थानांतर्गत कोटजांभुरा में घटित हुई। घटना के पूर्व शाम 7 बजे अपने घर में ताला लगाकर 40 वर्षीय फिर्यादि अपने बेटे के साथ रोजाना की तरह सोने के लिए गाँव में ही बड़ी बहन के घर गई थी। तभी रात्रि 12.30 के दरम्यान किसी अज्ञात व्यक्ति ने घर का ताला तोड़कर व घर में घुसकर घर में आग लगा दी।
इस घटना में घर में घरेलू सामान, साड़ी, मनिहारी दुकान का सामान, नई ऐक्टिवा मोटरसाइकिल, एलईडी टीवी, खिड़की ऐसा कुल 6 लाख 40 हजार का सामान जलकर राख हो गया।
सालेकसा पुलिस ने फिर्यादि की मौखिक शिकायत पर धारा 436, 457 भादवि के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक प्रमोदकुमार बघेले कर रहे है।