प्रफुल गोपालदास अग्रवाल ने कोरोना बाधितों को निःशुल्क भोजन सेवा दे रही “हम दोस्त है सेवा समिती” का किया उत्साहवर्धन

737 Views

 

प्रतिनिधि। 11 मई
गोंदिया। लॉकडाऊन के समय शहर के अधिकतर भोजनालय या नाश्ते-चाय की दुकाने भी बंद है। ऐसी परिस्थिती में घर में कोरोना बाधित निकलने से बाकी घरवाले भी कोरनटाईन हो जाते है, जिससे सभी के भोजन।व्यवस्था में अत्याधिक दिक्कते आती है। घर पर करनेवाला कोई न हो तो कोरोना बाधित के लिये भोजन की समस्या और भी अधिक बढ़ जाती है। दुर्गा चौक-मेन मार्केट क्षेत्र के उत्साही युवाओं द्वारा इन कोरोना बाधितों को, दोनों समय प्रतिदिन घर पहुँच निःशुल्क भोजन सेवा उपलब्ध कराने का लोकहित कार्य, “हम दोस्त है सेवा समिती” के माध्यम से विगत अनेक दिनों से शुरु है ।

इन युवाओं का उत्साहवर्धन हेतु आज ( ता. ११) को पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल के प्रतिनिधी प्रफुल अग्रवाल ने समिती के सभी सदस्यों से भेंट की व युवाओं द्वारा उपलब्ध करायी जा रही नि:शुल्क भोजन व्यवस्था का जायजा लिया।

इस अवसर पर प्रफुल अग्रवाल ने समिती को पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल की ओर से ११।हजार रु. की आर्थिक सहायता दी। वहीं युवाओं द्वारा किये जा रहे इस लोकहित कार्य की सराहना करते हुए कहा की, हर्ष की बात है कि, आज के युवा जहां दिनभर व्हॉटसप, फेसबुक पर पुरा समय खर्च कर।देते है, “हम दोस्त है सेवा समिती” के सदस्यों ने इस लॉकडाऊन का कोरोना बाधितों की मदत कर समय एवम् शक्ती का सदुपयोग किया है। मानवता के लिये किये गये इस कार्य में प्रफुल अग्रवाल ने हर संभव।मदत का आश्वासन दिया, वहीं समिती को इस लोकहित कार्य को आगे बढ़ाने के लिये हमेशा साथ खड़े रहने का वादा किया।

प्रमुख रुप से स्थानीय पार्षद श्री महेन्द्र (मन्टु) पुरोहित, कमल पुरोहित, रवि डागा, लुपेश मेश्राम, प्रदिप सोनी, रौनक सिंघानिया, महेश सोनछात्रा, अर्पित अग्रवाल, मोती पुरोहित, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष संदिप रहांगडाले, रवि मुंदडा, रवि चौरिसया, राजकुमार खडेलवाल, रिंकु सिंघानिया, अनीलकुमार जैन, जिंक्की जैन, गोकुल बेलगे, सचिन खंडेलवाल आदि उपस्थित थे।

Related posts