गोंदिया: वेक्सीनेशन कराने पहुँचे लोगो को नागरा पीएचसी सेंटर में लगा मिला ताला, स्लॉट टाइमिंग से डेढ़ घँटे बाद शुरू हुआ वेक्सीनेशन

268 Views
प्रतिनिधि। 11 मई
गोंदिया। जिले में कोविड-19 संक्रमण से बचाव हेतु कारगर टीकाकरण अभियान तेज किया गया है। टिकाकरण अब सभी आयुवर्ग (18 से अधिक उम्र) के लोगों को दिया जा रहा है। इसी टीकाकरण अभियान के तहत गोंदिया तहसील के नागरा ग्राम में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में टिकाकरण केंद्र आज से शुरू किया गया था, परंतु पहले ही दिन टिकाकरण मुहिम देर से शुरू होने से लोगों का गुस्सा फूट पड़ा।
   दरअसल इस सेंटर में 18 वर्ष से 44 वर्ष की उम्र तक के नागरिकों के लिए टिकाकरण केंद्र शुरू किया गया। परंतु जिन लोगों ने ऑनलाइन पंजीकरण कर स्लॉट बुक कराएं उन्हें सुबह 9 बजे का समय दिया गया। जब वेक्सीन लेने नागरिक करीब 8.45 बजे नागरा के टिकाकरण केंद्र पहुँचे तो, केंद्र में ताला लगा दिखाई दिया। प्रशासन की इस लापरवाही से गुस्साए कुछ लोगो ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। डेढ़ घण्टे तक जब वेक्सीन केंद्र पर कोई कर्मचारी नहीं पहुँचा तो लोगों में और गुस्सा भड़क गया। नागरिक डेढ़ घण्टा धूप में खड़े रहे।
  बताया गया कि 10.30 बजे के करीब सेंटर शुरू किया। जिसके बाद वेक्सीनेशन शुरू किया गया। तालुका वैद्यकिय अधिकारी वेदप्रकाश चौरागड़े ने कहा कि नागरा के साथ ही कुछ और वेक्सीनेशन सेंटर में आज देरी हुई है। परंतु ये व्यवस्था चुस्त दुरुस्त हो, नागरिकों को समय पर सुविधा व लाभ प्राप्त हो इस लेकर कड़े निर्देश दिए गए है।

Related posts