सांसद मेंढे की पहल पर शुरू शासकीय बीजीडब्लु ब्लड बैंक मैं प्लाज्मा डोनेशन मशीन… पहले डोनर के रूप में भाजपा युवा नेता ने किया प्लाज्मा दान

236 Views
प्रतिनिधि। 11 मई
गोंदिया। शासकीय बाई गंगाबाई महिला जिला रुग्णालय के ब्लड बैंक में पिछले कई दिनों से बंद पड़ी प्लाज्मा फेरेसिस मशीन आखिरकार सांसद सुनील मेंढे के प्रयासों से 10 मई को शुरू की गई।
गौर हो कि वर्तमान में कोरोना संक्रमण के प्रसार के चलते कोविड से संक्रमित मरीज के उपचार में प्लाज्मा थेरेपी कारगर साबित हो रही है। इस थेरेपी के तहत कोविड से ठीक हुए मरीजों का प्लाज्मा दान कर इलाज ले रहे मरीजों को देने हेतु इसकी पहल, गोंदिया पहल प्लाज्मा’ के एक निजी समूह द्वारा इसकी शुरुवात की गई। प्लाज्मा डोनेशन अधिक से अधिक हो, व मरीजों को इसका लाभ मिले इस हेतु प्लाज्मा पहल समूह ने ब्लड बैंक में रखी इस प्लाज्मा मशीन को शुरू करवाने सांसद सुनील मेंढे के प्रतिनिधि गजेंद्र फुंडे से मुलाकात की थी। जिसके बाद सांसद श्री मेंढे ने जिलाधिकारी श्री मीणा, स्वास्थ्य अधिकारी व प्रशासन स्तर पर चर्चा कर इसे शुरू करने के निर्देश दिए थे।
सांसद मेंढे की पहल पर ही 10 मई को उनकी उपस्थिति में शासकीय बीजीडब्ल्यू अस्पताल के ब्लड बैंक में रखी इस प्लाज्मा फेरेसिस मशीन को शुरू किया गया। इस मशीन के शुरू होते ही पहले प्लाज्मा डोनर के रूप में भारतीय जनता पार्टी के जिला सचिव पंकज रहांगडाले ने पहला प्लाज्मा डोनेशन कर इसकी शुरूवात की।
इस प्लाज्मा मशीन के प्रारंभ अवसर पर सांसद सुनील मेंढे, जीएमसी के डीन डॉ. नरेश तिरपुडे, गजेंद्र फुंडे, संजय कुलकर्णी, अशोक जयसिंघानी, धर्मेंद्र डोहरे, सुजीत जैसवाल, विनोद चांदवानी (गुड्डू), विक्की चेनानी, गोंदिया ब्लड बैंक अधिकारी डॉ. यादव, डॉ. चौहान, अनिल गोंडाने टेक्निशन, स्मिता आनंद, राजू राहंगडाले, विनोद जांभुळकर व मुरकुटे सिस्टर व अन्य लोगों के बीच यह प्लाजमा डोनेशन शुरु किया गया।
विशेष है कि गोंदिया मे प्लाज्मा  डोनेशन की सुविधा सरकारी दवाखाने मे उपलब्ध होने से गोंदिया के साथ ही बालाघाट जिले के मरीजो को भी इस सुविधा का लाभ मिलेगा जिससे समय तथा धन की बचत होगी ऐसी भावना सांसद सुनील मेंढे इन्होने व्यक्त की।

Related posts