गोंदिया: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के माध्यम से सांसद कार्यालय को मिली 7 ऑक्सीजन कंसेन्ट्रेटर मशीन…

363 Views

 

जल्द सांसद सुनील मेंढे के माध्यम से प्राप्त होगी 50 नई ऑक्सीजन कॉन्स्ट्रेटर मशीन..

प्रतिनिधि। 10 मई
गोंदिया। आज सोमवार 10 मई को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के माध्यम से सांसद सुनील मेंढे के गोंदिया स्थित कार्यालय को 7 ऑक्सीजन कॉन्स्ट्रेटर मशीन उपलब्ध कराई गई।

इस दौरान सांसद सुनील मेंढे ने कहा, ये ऑक्सीजन मशीन जरूरतमंद नागरिकों को राहत देने हेतु निशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी। ये ऑक्सीजन मशीनें 1 मिनट में 5 लीटर ऑक्सीजन गैस निर्मित करती है जो मरीजों के ऑक्सीजन की पूर्ति हेतु कारगर है।

सांसद श्री मेंढे ने कहा, जल्द ही सांसद निधि के माध्यम से गोंदिया जिले को 50 और ऑक्सीजन मशीन उपलब्ध कराया जायेगा। ये ऑक्सीजन कॉन्स्ट्रेटर मशीन 25 जिला शल्य चिकित्सक व 25 जिला स्वास्थ्य अधिकारी को अस्पतालों में ऑक्सीजन की व्यवस्था सुधारने व जरुरत की जगह मरीजों के उपयोग हेतु प्रदान की जाएगी।

उन्होंने ये भी जानकारी दी कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के माध्यम से और भी ऑक्सीजन मशीनों की उपलब्धता करायी जाएगी। जिन जरूरतमंद नागरिक को ऑक्सीजन कंसेन्ट्रेटर मशीन की जरूरत है वे इन नम्बरो पर फोन कर सांसद कार्यालय, होटल इम्पेरियल, गुरुनानक गेट, गोंदिया से निशुल्क प्राप्त कर सकता है।

संजीव कुलकर्णी- 9423174715 गजेंद्र फुंडे- 8275398924, सुनील केलनका -9326006220, प्रवीण पटले- 8554820643, भावना कदम- 7972774946, धनलाल ठाकरे- 7020540981, पलास लालवानी- 9021945757, जयंत शुक्ला- 9822386999

इस अवसर पर सासंद सुनील मेंढे, पूर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल, पूर्व विधायक रमेशभाऊ कुथे, जिला संगठनमंत्री संजीव कुलकर्णी, भाजपा शहर अध्यक्ष सुनील केलनका, तालुकाध्यक्ष धनलाल तुरकर, प्रफुल अग्रवाल, गजेंद्रभाऊ फुंडे, दीपक कदम भरत क्षत्रिय, गुड्डू चांदवानी, जयंत शुक्ला, पलास लालवानी,गोलडी गावंडे, अशोक जयसिंघानी, प्रशांत बोरकुटे, धनजंय रिणाईत, गुड्डू कारडा आदि उपस्थित थे।

Related posts