धान के मामलों व गोंदिया मेडिकल कॉलेज इमारत निर्माण को लेकर कल सांसद प्रफुल पटेल की मुंबई मंत्रालय में अहम बैठक

867 Views

 

बैठक में उपमुख्यमंत्री अजित पवार सहित अन्न व नागरी आपूर्ति मंत्री श्री छगन भुजबल, वैद्यकिय शिक्षण मंत्री अमित देशमुख, राज्यमंत्री यड्रावकर, अपर मुख्य सचिव वित्त, अपर मुख्य सचिव नियोजन के साथ चर्चा कर अड़चनों का किया जाएगा समाधान..

प्रतिनिधि। 10 मई
गोंदिया। ग्रीष्मकालीन धान की खरीदी, खरीफ मौसम, गोदामों में रखी धान को मिलिंग करने, बोनस आदि के मामलों पर तथा गोंदिया शासकीय मेडिकल कॉलेज के इमारत निर्माण को लेकर सांसद प्रफुल पटेल की एक अहम बैठक मंगलवार 11 मई को दोपहर ढाई बजे मुंबई मंत्रालय में उपमुख्यमंत्री अजित पवार की अध्यक्षता में उनके सभाकक्ष में आयोजित की गई है।

इस बैठक में उपमुख्यमंत्री अजित पवार सहित अन्न व नागरी आपूर्ति मंत्री श्री छगन भुजबल, वैद्यकिय शिक्षण मंत्री अमित देशमुख, वैद्यकिय शिक्षण राज्यमंत्री राजेंद्र यड्रावकर, अपर मुख्य सचिव वित्त, अपर मुख्य सचिव नियोजन व सबंधित अधिकारी उपस्थित रहेंगे।

बैठक में धान के ज्वलंत विषयों पर सांसद प्रफुल पटेल चर्चा करेंगे। वहीं 4 सालों से जिला शासकीय अस्पताल की इमारत में चल रहे शासकीय वैद्यकिय महाविद्यालय के मंजूर इमारत निर्माण में आ रही तकनीकी खामियों को दूर कर त्वरित निर्माण कार्य प्रारंभ करने हेतु चर्चा करेंगे।

Related posts