सांसद प्रफुल पटेल के प्रयास से क्रीड़ा संकुल कोविड सेंटर में बढ़ेंगे अतिरिक्त सुविधायुक्त 75 बेड

531 Views

 

निरंतर ऑक्सीजन लिक्विड की आपूर्ति हेतु सांसद पटेल आइनॉक्स कंपनी से संपर्क में…

गोंदिया।
कोविड संक्रमण से मरीजों की बढ़ती संख्या और उनके बेहतर उपचार हेतु सांसद प्रफुल पटेल के प्रयासों से गोंदिया स्थित क्रीड़ा संकुल में 110 बेड का ऑक्सीजन युक्त वातानुकूलित कोविड सेंटर प्रारंभ किया गया था, जिसका शुभारंभ हाल ही में पालकमंत्री नवाब मलिक के हस्ते किया गया।

जिले में कोरोना के तीसरे स्टेज की आने की संभावना को देखते उस विपरीत परिस्थितियों से निपटने सांसद प्रफुल पटेल शासन व प्रशासन से सतत संपर्क में है। सांसद पटेल ने क्रीड़ा संकुल में सर्वसुविधायुक्त बेड की क्षमता बढ़ाने को लेकर पालकमंत्री से बातचीत की थी, जिसके बाद प्रशासन को अतिरिक्त 75 बेड बढ़ाने के निर्देश दिए गए है।

इसी तरह सांसद पटेल के सतत प्रयास से आगामी स्थितियों को देखते हुए गोंदिया के पॉलीटेक्निक कॉलेज में भी सर्वसुविधा युक्त 100 बेड का डीसीएचसी सेंटर खोलने हेतु पालकमंत्री श्री मलिक से चर्चा की गई, ताकि गोंदिया कोरोना से लड़ने हेतु सतर्क व सजग रहें।

गोंदिया में ऑक्सीजन की कमी को दूर करने का अभूतपूर्व प्रयास सासंद प्रफुल पटेल ने किया है।ऑक्सीजन लिक्विड बनाने वाली कंपनी से बातचीत कर प्रशासन को हर दो से तीन दिन में ऑक्सीजन लिक्विड की पूर्ति की जा रही है। गोंदिया के केटीएस जिला अस्पताल में अदानी कंपनी से चर्चा कर उसके सीएसआर फंड से 13 हजार लिटर का ऑक्सीजन प्लांट लगवाया है, जो अस्पताल में उपचारार्थ भर्ती मरीज़ों को ऑक्सीजन प्रदान कर रहा है।

 

सांसद प्रफुल पटेल के प्रतिनिधि पूर्व विधायक राजेन्द्र जैन ने कहा, सांसद प्रफुल पटेल हर स्थिति पर नजर रखे हुए है। उन्हें कोविड की वर्तमान स्थितियों से अवगत कराया जा रहा, जिससे निपटने के प्रयास हेतु वे अपने स्तर पर कार्य कर रहे है। ऑक्सीजन लिक्विड की निरंतर आपूर्ति आइनॉक्स कंपनी द्वारा होती रहेगी ये विश्वास सांसद पटेल ने गोंदिया वासियों से व्यक्त किया है।

Related posts