गोंदिया: बेमौसम बरसात से हुए नुकसान के पंचनामे कर प्रस्ताव शासन को प्रस्तुत करें – विधायक विनोद अग्रवाल

210 Views

 

कब मिलेगी ५० हजार की प्रोत्साहन राशी ? : विधायक विनोद अग्रवाल

प्रतिनिधि / गोंदिया

पिछले 2- 3 दिनों से गोंदिया जिले में तूफान के साथ मूसलाधार बारिश और ओले बरसने की वजह से किसानों को भारी मात्रा में नुकसान हुआ है। खड़ी फसल बारिश की वजह से चौपट हो गई है ।साथ ही में अनेक घरों को भी क्षति पहुंची है। कोरोना जैसे महामारी के समय पर ऐसी नैसर्गिक आपदा की वजह से किसान मुसीबत में फस गए हैं। इसी तर्ज पर विधायक विनोद अग्रवाल इन्होंने गोंदिया विधानसभा का दौरा कर नुकसान हुए क्षेत्र का जायजा लिया और तत्काल पंचनामा करने की सूचना प्रशासन को दी। पंचनामा का प्रस्ताव जल्द से जल्द शासन को प्रस्तुत करने हेतु विधायक विनोद अग्रवाल ने माननीय जिलाधिकारी इन्हें पत्र लिखा है।

कृषी मंत्री दादासाहेब भूसे इनसे किया ऑनलाइन संवाद…

कृषि मंत्री दादासाहेब भूषण की अध्यक्षता में आयोजित खरीप हंगाम समीक्षा बैठक में विधायक विनोद अग्रवाल ने गोंदिया जिले में हुए बे मौसम बरसात से हुए नुकसान के बारे में जानकारी दी और किसान भाइयों को जल्द से जल्द नुकसान की भरपाई करने की विनती की। साथ ही में गोंदिया जिले के धान की खेती करने वाले किसानों की समस्या को शासन जल्द से जल्द निपटारा करें अन्यथा किसानों को खुले बाजार में धान बेचने की परमिशन देकर ₹500 प्रति क्विंटल अतिरिक्त रकम किसानों को देने की मांग की। इसके अलावा किसान भाइयों ने बिजली की आपूर्ति के लिए बिजली विभाग को अर्जी की है, किंतु विभाग के माध्यम से उस पर कोई कार्रवाई न होने से किसानों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इस बारे में भी जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग विधायक विनोद अग्रवाल इन्होंने कृषि मंत्री दादा साहेब इनसे की है।

कब मिलेगी ५० हजार की प्रोत्साहन राशी ? : विधायक विनोद अग्रवाल…

देवरी, नवेगांव, सोनबिहरी और नजीब के गांव में तूफानी बारिश और ओलो की वजह से खेती किसानी का भारी नुकसान हुआ है। पहले से ही किसान समस्याओं से झुलस रहे थे उस पर इस नैसर्गिक आपदा से उनकी समस्याएं अधिक बढ़ गई है। धान के बोनस की रकम अभी तक किसानों के खाते में जमा नहीं हुई है। वैसे ही क्रॉप लोन का नियमित भुगतान करने वाले सभी किसानों को ₹50000 बोनस राशि देने की घोषणा राज्य शासन ने की थी, किंतु अभी तक किसी भी लाभार्थियों को यह रकम प्राप्त नहीं हुई है। वह 50,000 कब मिलेंगे ऐसा सवाल विधायक विनोद अग्रवाल इन्होंने उपस्थित किया।

दौरे के दरमियान सभी गांव के सरपंच, उपसरपंच, कृषि सहायक, तलाठी और चाबी संगठन के मनोहर लिल्हारे, नरेश येडे, मुरली नागपुरे, सरपंच लताबाई टेकाम, मधु मेश्राम, जीवन मेश्राम, नेतराम मेश्राम, युवराज ठाकरे, सुनील बेले, हंसलाल बघेले, राजकुमार दमाहे, मुन्नालाल माहुले, गणपत सहारे, तेजराम नागपुरे, मुन्नालाल नागपुरे, सरपंच तुलसीबाई बोहने, उपसरपंच गिरजाशंकर बीरननवार, जयेंद्र लिल्हारे एवं बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे।

Related posts