कोविड संकट में दिलासादायक खबर: GMC कॉलेज इमारत बांधकाम हेतु 689 करोड़ की निधि मंजूर..

835 Views

 

निधि के साथ ही 650 बिस्तरों की क्षमता के साथ 150 विद्यार्थियों के प्रवेश क्षमता को मंजूरी…

तत्कालीन सरकार की दुर्लक्षता से रुका रहा कार्य, वर्तमान सरकार ने कोविड संकट में भी स्वास्थ्य को दी प्राथमिकता- सांसद प्रफुल पटेल..

 

प्रतिनिधि।  28 अप्रैल

गोंदिया। वर्ष 2016 में गोंदिया के सरकारी मेडिकल कॉलेज के इमारत निर्माण हेतु 448 करोड़ रुपयों की निधि मंजूर हुई थी, परंतु इस निधि के लागत से कम मंजूर होने पर इमारत बांधकाम में अड़चनें निर्माण हो रही थी। तत्कालीन भाजपा सरकार के गोंदिया GMC कॉलेज से मुंह फेर लेने से ये कार्य रुका रहा, पर वर्तमान महाविकास आघाड़ी सरकार ने सांसद प्रफुल पटेल के बार-बार प्रयासों के चलते कोविड संकट के दौर में भी स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर बनाने गोंदिया के सरकारी मेडिकल कॉलेज के इमारत निर्माण हेतु मंगलवार 27 अप्रैल 2021 को 689 करोड़ रुपयों की निधि मंजूर कर जिले को बड़ी दिलासा दी है। इस निधि के मंजूरी आदेश के जारी होने से इमारत के निर्माण कार्य का मार्ग प्रशस्त हो गया है।

करीब पांच वर्षों से KTS व BGW अस्पताल परिसर में चल रहा सरकारी मेडिकल कॉलेज… 

सरकारी मेडिकल कॉलेज करीब पिछले 5 वर्षो से सरकारी जिला अस्पताल केटीएस व महिला जिला अस्पताल की इमारत में चल रहा है। इस कॉलेज के सरकारी अस्पतालों की इमारत में चलने से बहुधा समस्या निर्माण हो रही है। सरकारी मेडिकल कॉलेज के निर्माण हेतु कुड़वा ग्राम में जगह उपलब्ध कराई गई थी, परंतु कुछ बाधाओं के निर्माण होने से बांधकाम भी रुका रहा। राज्य में महाविकास आघाड़ी के सरकार आने पर सांसद प्रफुल पटेल ने मेडिकल कॉलेज की इमारत निर्माण हेतु मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य शिक्षण मंत्री से निरंतर चर्चा कर इस प्रलंबित मामले को गति देने व निधि बढ़ाने हेतु दस्तावेजों के साथ कार्रवाई की थी।

इस चर्चा के बाद स्वास्थ्य शिक्षण मंत्री अमित देशमुख खुद गोंदिया दौरे पर आए तथा मेडिकल कॉलेज के इस मामले पर जल्द मार्ग प्रशस्त करने का आश्वासन दिया था। इसी आश्वासनपूर्ति व कार्रवाई का नतीजा है कि मंगलवार को राज्य सरकार ने गोंदिया शासकीय मेडिकल कॉलेज की इमारत बांधकाम हेतु नए प्रस्ताव को मंजूरी दी है। अब मंजूरी के तहत इमारत निर्माण के लिए 689 करोड़ 46 लाख 81 हजार की निधि मंजूर हुई हैं।

विद्यार्थियों की प्रवेश क्षमता १५० हुई..

पांच वर्ष पूर्व इस जीएमसी कॉलेज में 50 विद्यार्थियों के प्रवेश क्षमता पर शुरुवात की गई थी। इसके बाद सीटों को बढ़ाकर 100 किया गया, अब 150 जगह की गई है।

बेड्स की संख्या हुई 650 पर..

कुड़वा परिसर में  689 करोड़ 46 लाख की निधि से मंजूर निर्माणाधीन इमारत में बिस्तरों की क्षमता में बढ़ोत्तरी कर 650 कर दी गई है। इस संख्या के बढ़ने से गोंदिया जिले को अब दर्जेदार स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ प्राप्त होंगा, जिससे मरीजों को रेफर टू नागपुर होने से राहत मिलेगी।

Related posts