विधायकी की शपथ लेते ही प्रथम सत्र में उठाया था जिले के सरकारी मेडिकल कॉलेज का मुद्दा- विधायक विनोद अग्रवाल

248 Views

 

गोंदिया सरकारी मेडिकल कॉलेज के संशोधित प्रस्ताव को प्रशासकीय मान्यता मिलने पर स्वास्थ्य सुविधा होगी आसान और सुलभ..

संवाददाता।

गोंदिया : गोंदिया के सरकारी मेडिकल कॉलेज के संशोधित प्रस्ताव को आखिरकार मंजूरी मिल चुकी है | शैक्षणिक तथा औषध विभागने जारी किये गए परिपत्र के अनुसार गोंदिया के सरकारी मेडिकल कॉलेज के कार्य के लिए ६८९ करोड़ ४६ लाख ८१ हजार ७१५ रूपये की प्रशासकीय मान्यता प्रदान की गई है | निविदा प्रक्रिया पूर्ण होते ही ईमारत के बांधकाम की शुरुवात की जाएगी और बांधकाम पूर्ण होते ही जिल्हे में आसान स्वास्थ्य सेवा प्रदान की जाएगी ऐसा विश्वास विधायक विनोद अग्रवाल ने व्यक्त किया है |

प्रथम सत्र में ही उठाया गया था कॉलेज का मुद्दा

विधायक विनोद अग्रवाल ने विधायक पद की शपथ लेते ही पहिले ही अधिवेशन में सरकारी मेडिकल कॉलेज का मुद्दा मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के समक्ष आयोजित बैठक में गोंदिया जिले के समीक्षा बैठक में उठाया था | जिसपे मुख्यमंत्री महोदय ने आश्वासन दिया था की प्रलंबित मुद्दे पर तत्काल निर्णय लिया जायेगा । विद्यार्थीयो के संख्या बढ़ने से नए प्रस्ताव तयार करने की आवश्यकता पड़ी | कोरोना के इस विकट परिस्थिती में इसमें कुछ देरी हुई | सभी बाधाओ को पार कर १५० विद्यार्थियो की क्षमता वाले ६५० बेड के नये प्रस्ताव को प्रशासकीय मान्यत दी गई और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने विधायक विनोद अग्रवाल ने विधायक विनोद अग्रवाल इन्हें दिया गया वचन पूरा किया |

विधायक विनोद अग्रवाल के पाठपुरावा को मिली सफलता
शीतकालीन सत्र में गोंदिया के सरकारी मेडिकल कॉलेज के मुद्दे के प्रकरण को निपटाने का निर्णय लिया गया था | उसके पश्चात विधायक विनोद अग्रवाल ने समय-समय पर पाठपुरावा को शुरू रख वैद्यकीय शिक्षा मंत्री अमित देशमुख से अनेक बार इस मामले को लेकर भेट देकर प्रकरण को हल करने को लेकर अनुरोध किया था |

केंद्र तथा राज्य सरकार का माना आभार
गोंदिया के सरकारी मेडिकल कॉलेज में केंद्र सरकार के  “Establishment of New Medical Collage attached to existing district with referral hospital” इस योजना के तहत केंद्र सरकार के ६० फीसदी तथा राज्य सरकार के ४० फीसदी रक्कम खर्चे की जाएगी | इसके लिए विधायक विनोद अग्रवाल ने केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार और वैद्यकीय शिक्षा मंत्री अमित देशमुख इनका आभार व्यक्त किया |

स्वास्थ्य सेवा होगी आसान…
गोंदिया जिला यह मध्यप्रदेश तथा छत्तीसगढ़ के सीमा पर होणे से गोंदिया के अस्पतालों में बाहर से आनेवाले मरीजो की संख्या भरपूर मात्रा में है | जिसके कारण जिले की स्वास्थ्य सेवा की पूर्ति करने में अनेक दिक्कते निर्माण हो रही है | इसका अनुभव हम सभी ने कोरोना के इस महामारी में किया है | ६५० बेड की क्षमता से जिले की स्वास्थ्य सेवा में आसान होगी ऐसा आश्वासन विधायक विनोद अग्रवाल ने जनता को विश्वास दिया है |

Related posts