गोंदिया: RTPCR कोविड टेस्टिंग की नई मशीन पहुँची शासकीय वैद्यकिय महाविद्यालय में, अब टेस्ट रिपोर्ट में आएगी तेजी….

780 Views

 

सांसद प्रफुल पटेल के निरंतर सकारात्मक प्रयासों से हुआ समाधान…

प्रतिनिधि। 27 अप्रैल
गोंदिया। कोविड संकट से निपटने हेतु योग्य नियोजन को लेकर विगत दिनों पालकमंत्री नवाब मालिक की अध्यक्षता में जिलाधिकारी कार्यालय में जिला नियोजन समिति की बैठक आयोजित की गई थी। बैठक के पूर्व सांसद प्रफुल पटेल ने पालकमंत्री श्री मलिक से फोन पर चर्चा कर गोंदिया में देरी से प्राप्त होती कोविड आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट पर ध्यानकेन्द्रित किया था। श्री पटेल ने विलंब होती रिपोर्ट व कोविड टेस्टिंग बढ़ाने हेतु नई आरटीपीसीआर मशीन खरीदी पर बातचीत की थी।

डीपीसी की समीक्षा बैठक में पालकमंत्री ने जिले में कोविड टेस्टिंग, रिपोर्ट में देरी व मशीन सम्बंधित मामलों पर जानकारी लेकर इसकी संख्या बढ़ाने नई आरटीपीसीआर मशीन खरीदने के निर्देश दिए थे।

सांसद प्रफुल पटेल के निरंतर प्रयास व पालकमंत्री के निर्देशों के बाद आज नई अत्याधुनिक RTPCR टेस्टिंग मशीन गोंदिया शासकीय वैद्यकिय महाविद्यालय में पहुँच गई है। VRDL लैब मशीन के आने से कोविड जांच में तेजी आकर प्रतिदिन 1500 से 2000 टेस्टिंग बढ़ेगी व रिपोर्ट भी तेजी से प्राप्त होगी।

ये मशीन आगामी चार-पांच दिनों में कार्यरत हो जाएगी। इस मशीन के शीघ्र प्रारंभ हेतु जीएमसी के अधिष्ठाता डॉ. नरेश तिरपुड़े प्रयासरत ऐसी जानकारी पूर्व विधायक राजेन्द्र जैन ने दी।

Related posts