केटीएस अस्पताल पहुँचा अदानी का 13 हजार लीटर क्षमता का ऑक्सीजन टैंक, अब जल्द होंगी ऑक्सीजन प्रक्रिया प्रारंभ…

820 Views

 

सांसद प्रफुल पटेल के प्रयास मरीजों के लिए बनें संजीवनी…

गोंदिया। 22 अप्रैल
कोविड संकट से जूझ रहे गोंदिया जिले में कुछ दिनों पूर्व मरीजों को शासकीय व निजी अस्पतालों में ऑक्सीजन सिलेंडर की कमतरता के संकट से बुरी तरह जूझते हुए देखा जा रहा था। परंतु सांसद पटेल ने मरीजो की हो रही इस दुर्दशा व जीवितहानि पर त्वरित संज्ञान लेकर इस चिंताजनक आपदा से निपटने गोंदिया में ऑक्सीजन की प्रयायी व्यवस्था हेतु ऑक्सीजन बनाने वाली श्याम इंटरप्राइज प्लांट को ऑक्सीजन लिक्विड की आइनॉक्स कंपनी से सतत आपूर्ति कराकर ऑक्सीजन की कमी को दूर किया। आज ये प्लांट 24 घँटे दो शिफ्टों में कार्य कर रहा है जिससे ऑक्सीजन सिलेंडरों की आपूर्ति की जा रही है।

आज पूर्व विधायक राजेन्द्र जैन ने जानकारी दी कि, सांसद प्रफुल पटेल द्वारा ऑक्सीजन के प्रयायी प्रबंधन हेतु जिला सरकारी अस्पताल (केटीएस) में अदानी विद्युत परियोजना के सीएसआर फंड से 13 हजार लीटर क्षमता के ऑक्सीजन प्लांट की निर्मिति हेतु अदानी के वरिष्ठ अधिकारियों से बातचीत की थी, तथा इस बातचीत में अदानी ने स्वस्फूर्त होकर कार्य प्रारंभ करवा दिया था। आज अदानी द्वारा 13 हजार किलोलिटर का ऑक्सीजन टैंक केटीएस अस्पताल पहुँच चुका है।

श्री जैन ने कहा, लगभग 3-4 दिन में ये प्लांट शुरू होने की उम्मीद है। इस प्लांट को भी ऑक्सीजन निर्मिति हेतु आइनॉक्स एयर प्रोडक्ट कंपनी से ऑक्सीजन लिक्विड की पूर्ति कराई जाएगी। उन्होंने कहा इसके साथ ही जिला नियोजन समिति में मंजूर ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट भी जल्द प्रारंभ होने हेतु सांसद पटेल पालकमंत्री श्री मलिक व जिलाधिकारी से संपर्क में है।

केटीएस में ऑक्सीजन टैंक पहुँचने पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी नानू मुदलियार, नगरसेवक विनीत सहारे, सुनील पटले व रौनक ठाकुर उपस्थित रहे व खुशी जाहिर की।

Related posts