अर्जुनी मोरगांव विस क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं की बेहतर स्थिति हेतु विधायक चन्द्रिकापुरे ने की 1 करोड़ निधि की घोषणा..

238 Views

 

सांसद पटेल से चर्चा के बाद, कोविड के संकट पर उठाया महत्वपूर्ण कदम…

प्रतिनिधि। 21 अप्रैल
गोंदिया: जिले में कोरोना का प्रसार तेजी से बढ़ रहा है। इस संकट की घड़ी में कोविड-19 की रोकथाम हेतु स्वास्थ्य सुविधाओं की स्थिति को सुधारने व संख्या बढ़ाने की आवश्यकता है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों और स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं के लिए 1 करोड़ रुपये के कोष की घोषणा मनोहर चंद्रिकापुरे द्वारा सांसद प्रफुल्ल पटेल से अहम चर्चा के बाद की गई।

1 करोड़ की निधि की घोषणा विधायक मनोहर चंद्रिकापुरे के स्थानीय विकास निधि से की गई है। इस निधि से अर्जुनी मोरगांव विधानसभा क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, उप-केंद्रों में कोविड-19 पर स्वास्थ्य संबंधी उपायों के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। इससे ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत करके ग्रामीण क्षेत्रों में रोगियों को गुणवत्तापूर्ण सुविधाएं प्रदान करने में मदद मिलेगी।

जिले में कोरोना के चलते स्वास्थ्य सेवा तनावपूर्ण स्थिति में है। ऐसे में उनकी स्थिति में सुधार करने, स्वास्थ्य कर्मियों की संख्या बढ़ाने हेतु सांसद प्रफुल्ल पटेल उस पर नजर रख हुए हैं और वह समय-समय पर मदद मुहैया करा रहे हैं। रेमडीसीवीर की कमी के चलते भंडारा और गोंदिया जिले में उनके माध्यम से इंजेक्शन की आपूर्ति की गई, वही ऑक्सीजन संकट के चलते निरंतर ऑक्सीजन लिक्विड की आपूर्ति कराकर 24 घँटे ऑक्सीजन सिलेंडर निर्मिति करने का कार्य जारी है।

Related posts