दूसरी खेप में ऑक्सीजन लिक्विड लेकर 10 टन का टैंकर भिलाई से रवाना, रात 10 बजे तक पहुँचने की संभावना…

539 Views

सांसद पटेल के निरंतर प्रयास से ऑक्सीजन की कमी हुई दूर:

प्रतिनिधि। 21 अप्रैल
गोंदिया। सांसद प्रफुल पटेल के निरंतर प्रयासों के बाद मरीजों को ऑक्सीजन की पूर्ति हेतु दूसरी बार ऑक्सीजन लिक्विड का 10 टन का टैंकर आज रात श्याम इंटरप्राइज के रिफलिंग प्लांट में पहुँचने की अधिकृत जानकारी पूर्व विधायक राजेन्द्र जैन ने दी।

श्री जैन ने बताया सांसद प्रफुल पटेल के आइनॉक्स कंपनी के प्रमुख श्री सिध्दार्थ जैन से चर्चा के बाद 10 टन का ऑक्सीजन लिक्विड से भरा टैंकर श्याम इंटरप्राइज के रिफलिंग प्लांट पर पहुँचा था, अब दूसरी खेप के रूप में भिलाई (छत्तीसगढ़) से 10 टन का आइनॉक्स एयर प्रोडक्ट कंपनी का टैंकर क्र. एमएच 40, एन-4958 ऑक्सीजन लिक्विड लेकर रवाना हो गया है जो आज रात करीब 10 बजे तक श्याम इंटरप्राइज के ऑक्सीजन रिफलिंग प्लांट में पहुँचने की संभावना है।

उन्होंने कहा, आइनॉक्स के श्री जैन ने सांसद पटेल को विश्वास जताया है कि ऑक्सीजन लिक्विड की पूर्तता निरंतर होती रहेगी। इसके साथ ही जिले के सभी ग्रामीण रुग्णालय में ऑक्सीजन टैंक का निर्माण प्राकृतिक आपदा निधि से करने हेतु मंत्री विजय वडेटटीवार से चर्चा कर पत्र दिया गया है। तालुका स्तर पर बेड्स की व्यवस्था पर चर्चा की गई है। श्री पटेल पालकमंत्री से भी सतत संपर्क बनाए हुए है।

पूर्व विधायक श्री जैन ने कहा, सांसद प्रफुल पटेल दोनों जिलों की स्थिति पर बराबर नजर रखे हुए है। श्याम ऑक्सीजन रिफलिंग प्लांट में दो शिफ्टों में 24 घँटे ऑक्सीजन की निर्मिति चालू है। अदानी पॉवर कंपनी के तकनीकी वर्कर की एक टीम इस कार्य मे भिड़ी हुई है। श्री पटेल ने निरंतर प्रयासरत होकर ऑक्सीजन की कमी को दूर करने का प्रयास किया है और निरंतर जिला प्रशासन से समन्वय स्थापित कर वर्तमान हालातो पर नजर बनाए हुए है।

Related posts