गोंदिया: कोरोना में गहराते असुविधाओं के संकट से मुख्यमंत्री श्री ठाकरे को अवगत कराया जिला समन्वयक पंकज यादव ने

431 Views

 

प्रतिनिधि। 18 अप्रैल
गोंदिया। महाराष्ट्र सहित समूचे गोंदिया जिले में गहराते कोरोना संकट से नागरिकों में स्वास्थ्य को लेकर गहरी चिंता व्यक्त की जा रही है। स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी के चलते हालात नियंत्रण में नही है। अस्पतालों में बेड्स, ऑक्सीजन की कमी व रेमडीसीवीर इंजेक्शन लड़खड़ाने पर मृतकों की संख्या में भी वृद्धि हुई है।

इस गंभीर मामले पर चिंता व्यक्त कर शिवसेना के जिला समन्वयक पंकज यादव ने शासकीय अस्पतालों में मरीजो की हों रही दयनीय हालत व उपचार की कमी को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री व शिवसेना के पक्षप्रमुख श्री उद्धव ठाकरे को पत्र लिखकर इसके समाधन हेतु अपील की है।

श्री यादव ने अपनी विनंती में मा. मुख्यमंत्री से कहा, गोंदिया जिले में स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। रोजाना कोरोना संक्रमित मरीजों में इजाफा हो रहा है, जिससे बेड उपलब्ध नही हो पा रहे है। उपचार न मिलने से मरीजो की मौत हो रही है। उन्होंने लिखा स्वास्थ्य अधिकारियों से बातचीत करने पर भी समस्या का कोई समाधान नही है। हालात बेकाबू हो रहे है। ऑक्सीजन की कमी, रेमडीसीवीर इंजेक्शन की कमी व वेक्सीनेशन प्रोग्राम का लाभ भी नागरिको को प्राप्त नही हो रहा।

कुछ जगहों पर रेमडीसीवीर इंजेक्शन की कालाबाजारी कर ऊंचे दामों में बेचे जाने की जानकारी सामने आ रही है। अधिकारियों को फोन करने पर फोन बंद रहते है। यहां के अनियंत्रित हालातो से जनता में भय का वातावरण निर्माण है। ऐसी मुश्किल घड़ी में गोंदिया की स्वास्थ्य सुविधा बेहतर बनाने आपके आदेशों की शख्त जरूरत है।

उन्होंने कहा, शिवसेना निरंतर अपना सहयोग नागरिको के हितों में दे रही है। इलाज के लिए भटक रहे मरीजों का उपचार कराया जा रहा है, वही ऑक्सीजन सिलेंडर की पूर्तता पर भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है। जल्द ही शासन स्तर पर ऑक्सीजन सिलेंडर की आपूर्ति, रेमडीसीवीर की उपलब्धता व बेड्स की संख्या बढ़ाना अपेक्षित है।

Related posts