सम्पूर्ण कलार समाज प्रशासन की मदद के लिए आया आगे, समाज के तीनों भवन निशुल्क देंगे कोविड सेंटर के लिये- मुकेश शिवहरे

905 Views

प्रतिनिधि। 18 अप्रैल
गोंदिया। कोरोना के पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष इससे संक्रमित मरीजों की रफ्तार डबल हो गई है। प्रतिदिन 500 से 600 लोगो की रिपोर्ट पॉजिटिव्ह आने से जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग पर तनाव निर्माण हो रहा है। ऐसे संकट से निपटने गोंदिया का कलार समाज अग्रणी भूमिका में सामने आया है।

अखिल भारतीय कलार समाज के अध्यक्ष मुकेश शिवहरे, समाज के पदाधिकारी एल.यू. खोब्रागडे (गुरुजी), प्रमोद कटकवार, मनीष चौरागड़े, दीपक रामदेव जायसवाल व आदि समाज के वरिष्ठ नागरिकों ने ऐसे संकट में मानवता का परिचय देते हुए ये निर्णय लिया है कि कलार समाज के तीन भवन जो गणेशनगर, पिंडकेपार, बाजपेई चौक पर सर्वसुविधा युक्त है वो मरीजों के उपचार हेतु निशुल्क जिला प्रशासन को मुहैया कराएंगे।

इस हेतु मुकेश शिवहरे ने जिलाधिकारी गोंदिया दीपककुमार मीणा, उपविभागीय अधिकारी गोंदिया श्रीमती वंदना सवरंगपते को संदेश भेजकर समाज की ओर से ततपरता से भवन मुहैया कराने की जानकारी दी है। जिस पर जिलाधिकारी ने समाज का आभार मानकर जरूरत पड़ने पर मरीजों हेतु उपयोग करने की सहमति दर्शायी है।

श्री शिवहरे ने कहा, आज के इस संकट की घड़ी में हमसब को मरीजो की सुविधा व प्रशासन की मदद के लिए आगे रहकर अपना योगदान देना चाहिए। समाज से और जो हो सकेगा वो उस पर ततपरता से सहयोग हेतु अग्रणी रहेगा।

Related posts