कोविड से झुज रहे रोगियों को मिली बड़ी राहत, इंजेक्शन की कालाबाजारी पर शख्त निर्देश..

903 Views

सांसद प्रफुल पटेल की पहल: आज विभिन्न अस्पतालों में हुई रेमडीसीवीर इंजेक्शन की पूर्ति…

प्रतिनिधि।

गोंदिया: जिले में बढ़ते कोविड-19 से संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी आयी है। रोगीयों की संख्या के चलते मरीजों उपचार हेतु महत्वपूर्ण रेमडीसीवीर इंजेक्शन की भारी कमी भंडारा और गोंदिया जिले में होने का मामला सामने आते ही, सांसद प्रफुल पटेल की पहल पर दोनों जिलों को 1-1 हजार रेमडीसीवीर इंजेक्शन की पूर्ति की गई थी। आज रविवार को ये इंजेक्शन गोंदिया में शासकीय स्तर पर विभिन्न अस्पतालों में वितरित किये।

सांसद प्रफुल पटेल ने इन इंजेक्शनों को मरीजो हेतु शासन द्वारा निर्धारित दरों पर ही उपलब्ध कराने के शख्त निर्देश दिए है। उन्होंने इसके कालाबाजारी पर रोक लगाने तथा कोई इसकी गैर तरीके से बेचते पाया जाता है तो उस पर प्रशासकीय स्तर पर कार्रवाई के आदेश दिए है।

इन रेमडीसीवीर इंजेक्शन की आपूर्ति के अलावा सोमवार को शहर के विभिन्न अस्पतालों में और 150 इंजेक्शन वितरित किए जाएंगे।

जिले में कोरोना की इस विकट परीस्थिति पर सांसद प्रफुल्ल पटेल अपना पूरा ध्यान केंद्रित कर रहे है। वे निरन्तर स्वास्थ्य व्यवस्था पर ध्यान रखकर ऑक्सीजन की कमी को दूर करने जल्द ही चिकित्सा प्रणाली में ऑक्सीजन टैंक को चालू करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने पालकमंत्री मलिक द्वारा जिला प्रशासन के साथ हुई समीक्षा बैठक में दिए निर्देशों को तुरंत लागू करने के लिए कहा है। इसके साथ ही बेड की संख्या बढ़ाने, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन की खरीदी, आरटीपीसीआर टेस्ट मशीन की खरीदी और मेडिकल में डॉक्टरों की समस्या को त्वरित दूर करने के निर्देश दिए। प्रशासन को यह सुनिश्चित करने के लिए भी कहा गया है कि मरीजों को समय पर उपचार मिले और उन्हें असुविधा न हो।

सांसद प्रफुल पटेल ने कहा, कोरोना संक्रमणों की संख्या हर जगह तेजी से बढ़ रही है। हर किसी को अपने व परिवार की सुरक्षा के लिए घर पर रहना चाहिए और कोरोना रोकथाम नियमों का पालन कर कोरोना को समाप्त करने का संकल्प लेना चाहिए।

Related posts