गोंदिया: जिला परिषद आरोग्य विभाग ने खरीदी 5 अत्याधुनिक बेसिक लाइफ स्पोर्ट एम्बुलेंस..

776 Views

 

कोरोना संकट में मरीजों हेतु उपलब्ध होंगी जल्द-डीएचओ डॉ. कापसे

प्रतिनिधि। 13 अप्रैल
गोंदिया। आज वर्तमान में कोरोना के संकट दौर पर फ्रंट लाइन में स्वास्थ्य विभाग अपनी अहम भूमिका निभा रहा है। डॉक्टर, नर्सेस कोरोना योद्धा के रूप में अपनी जान की परवाह न कर दिन रात मरीजों के उपचार में जुटे हुए है। ऐसे संकट से निपटने स्वास्थ्य सुविधा और बेहतर हो इस हेतु अनेक उपाययोजनाओं के तहत कार्य किये जा रहे।

जिला परिषद के स्वास्थ्य विभाग ने हाल ही में दो अलग अलग विभागों से प्राप्त निधि के आधार पर 5 नई अत्याधुनिक बेसिक लाइफ स्पोर्ट एम्बुलेंस की खरीदी की है।

जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नितिन कापसे ने बताया कि इन खरीदी की गई पांच एम्बुलेंस को जल्द ही कोरोना संकट के विकट परिस्थितियों में स्वास्थ्य सेवा में लिया जाएगा। इसके अलावा दो और एम्बुलेंस गोंदिया के विधायक विनोद अग्रवाल एवं तिरोडा के विधायक विजय रहांगडाले द्वारा प्राप्त होने वाली है।

उन्होंने कहा हम हर स्तर पर स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर बनाने का प्रयास कर रहे है। ग्रामीण स्तर पर नागरिकों को वर्तमान कोरोना संक्रमण के साथ ही अन्य बीमारियों के इलाज पर भी विशेष तौर पर ध्यानकेन्द्रित किया जा रहा है।

Related posts