1,357 Views
पूर्व विधायक राजेन्द्र जैन सहित राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी पदाधिकारियों ने दी नए पालकमंत्री को बधाई
प्रतिनिधि। 12 अप्रैल
गोंदिया। जिले को आज नए पालकमंत्री के रूप में एक सशक्त पालकमंत्री प्राप्त हुआ है। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी शासन निर्णय के तहत नए पालकमंत्री के रूप में नवाब मालिक को जिम्मेदारी दी है।
गौरतलब है कि नवाब मलिक महाराष्ट्र सरकार में अल्पसंख्यक विभाग के मंत्री व राष्ट्रवादी कांग्रेस के प्रवक्ता है। पिछले दिनों अनिल देशमुख के गृहमंत्री पद से इस्तीफ़ा देने के बाद गोंदिया जिले का पालकमंत्री पद रिक्त हो गया था।
केबिनेट मंत्री नवाब मलिक को गोंदिया जिले का पालकमंत्री बनाये जाने पर सांसद प्रफुल पटेल ने उन्हें बधाई दी। गोंदिया जिले में पूर्व विधायक राजेन्द्र जैन सहित पक्ष के पदाधिकारियों ने श्री मलिक को बधाई देकर उनके गोंदिया जिले का पालकमंत्री बनने पर हर्ष व्यक्त किया।