गोंदिया: एस.एस.गर्ल्स स्कूल में बनाये केटीएस रुग्णालय के अतिरिक्त कोरोना बाधित वॉर्ड- पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल की जिलाधिकारी से चर्चा

673 Views

 

प्रतिनिधि। 12 अप्रैल
गोंदिया। गोंदिया जिला तथा विशेषकर गोंदिया तालुका कोरोना हॉट स्पॉट बन जाने तथा प्रतिदिन ६००-७०० नवीन कोरोना बाधित रूग्ण आने से, पहले ही पुर्ण बेड (खाट) क्षमता से भरे हुए है। शासकीय केटीएस रुग्णालय के साथ-साथ सभी शासकीय कोरनटाइंन सेंटर तथा खाजगी कोरोना रुग्णालय भी पुर्ण क्षमता तक भर चुके है और जिले में लडखडाई हुई आरोग्य सेवा हतबल होने की स्थिती की ओर बढ़ रही है।

पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल ने इस भीषण परिस्थिती से जिलाधिकारी दिपककुमार मीना को अवगत कराया तथा स्थिती पर नियंत्रण लाने हेतु कड़े कदम उठाने तथा योग्य उपाययोजना का अनुरोध किया। इस अवसर पर पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल ने जिलाधिकारी को तत्काल शासकीय केटीएस रुग्णालय की खाट क्षमता बढ़ाने की दृष्टि से केटीएस रुग्णालय से लगी हुई नगर परिषद की एस.एस.गर्ल्स स्कूल तथा दोनों इमारतों के बीच एक १० फुट की आवारभिंत निकाल देने से, एस.एस. गर्ल्स स्कुल शासकीय केटीएस रुग्णालय से सीधे जुड़ जायेगी और यहां पर कोरोना बाधितों के इलाज के लिए अतिरिक्त वार्ड २४ घटे में तैयार हो सकते है। जिलाधिकारी ने इस संदर्भ में केटीएस प्रशासन एवम् नगर परिषद से जानकारी लेकर जल्द ही एस.एस.गर्ल्स स्कूल में कोरोना बाधितों के लिये अतिरिक्त वॉर्ड शुरु करने का आश्वासन दिया है।

ऑक्सीजन और रेमडीसीवीर इंजेक्शन की तत्काल व्यवस्था करे सरकार- पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल की औषध प्रशासन मंत्री राजेन्द्र शिंगणे एवम् आयुक्त अभिमन्यु काळे से फोन पर चर्चा

कोरोना बाधितों की अत्याधिक बढ़ती संख्या के कारण, गोंदिया जिले में ऑँक्सीजन और रेमडीसीबीर इंजेक्शनों की भयंकर कमी हो गई है। पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल ने हाल में एक निजी अस्पताल में भर्ती मरीज को भर्ती कराने का अनुरोध करने पर ऑक्सीजन न होने की जानकारी सामने आई। यह भी जानकारी मिली की, खाजगी रुग्णालय मरीज के परीजनों को रेमडीसीवीर इंजेक्शन की व्यवस्था करने को बता रहे है, जिससे शासन की ढीली कोरोना से लढ़ने की स्थिती सामने आ रही है।

संपुर्ण स्थिती से पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल ने राज्य के औषध प्रशासन मंत्री डॉ.राजेन्द्र शिंगणे व औषध प्रशासन आयुक्त अभिमन्यु काळे से फोन पर आज अवगत कराया। पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल ने ओषध प्रशासन मंत्री डॉ.सिंगने से कहा कि अस्पताल में बेड नहीं है, रेमडीसीवीर इंजेक्शन नहीं है और अब ऑक्सीज़न की भी कमी हो रही है। इतनी बढ़ी महामारी से लढ़ने के लिये सरकार की यह तैयारी पर उन्होंने गहरा रोष व्यक्त किया।

उन्होंने आगे क्हा कि व्हाटसप पर सुचना प्राप्त हो रही है कि, नितीन गडकरीजी ने नागपुर जिले के लिये सन फार्मा दवाई कम्पनी के मालिक से चर्चा कर १० हजार रेमडीसीबीर इंजेक्शन की व्यबस्था कर दी, लेकिन गोंदिया जिले में ऐसी व्यवस्था करानेवाला कोई नहीं है, जिलाधिकारी ने कुछ दवा दुकानों का दौरा कर व्यवस्था को दुरुस्त करने का प्रयत्न किया है, लेकिन व्यवस्था में बड़ा सुधार नहीं हुआ है।

औषध प्रशासन मंत्री डॉ.राजेन्द शिंगने एवम् आयुक्त काळे ने जल्द से जल्द गोदिया जिले के लिये रेमडीसीबीर इंजेक्शनों एवम् ऑक्सीजन की व्यवस्था कराकर देने का आश्वासन पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल को दिया है, यह विशेष उल्लेखनीय है।

Related posts