गोंदिया: जिलाधिकारी मीणा पहुँचे कोविड केयर सेंटर, कंटेन्मेंट जोन क्षेत्र… लिया जायजा..

1,129 Views

 

एसपी श्री पानसरे, जेडीपी सीईओ श्री डांगे एवं एसडीओ श्रीमती सवरंगपते सहित आदि अधिकारीयों की भी रही मौजूदगी..

प्रतिनिधि। 7 अप्रैल
गोंदिया। जिले में एवं शहर में निरंतर कोरोना के मामले बढ़ रहे है। अनेकों क्षेत्रो को कंटेन्मेंट जोन घोषित किया गया है। कोरोना की रोकथाम हेतु गोंदिया शहर सहित जिले भर में प्रतिबंधात्मक कार्रवाई हेतु विविध उपाययोजनाओं के साथ कार्य किया जा रहा है।

इन्ही व्यवस्था को देखने गोंदिया जिलाधिकारी व जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण अधिकारी श्री दीपककुमार मीणा ने 6 अप्रैल को गोंदिया के पॉलीटेक्निक कॉलेज में चल रहे कोविड केयर सेंटर एवं गौरीनगर-गणेशनगर, रेलवे वार्ड, घिवारी के कंटेन्मेंट जोन जाकर वहां की स्थिति का मुआयना किया।

इस दौरान जिला पुलिस अधीक्षक विश्व पानसरे, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रदीप कुमार डांगे, गोंदिया एसडीओ वंदना सवरंगपते, नगर परिषद मुख्याधिकारी करण चव्हाण, तालुका स्वास्थ्य अधिकारी वेदप्रकाश चौरागड़े सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

जिलाधिकारी श्री मीणा ने पॉली टेक्निक कॉलेज में उपचार ले रहें मरीजो से स्वास्थ्य सुविधा हेतु बातचीत की व कोविड केयर सेंटर का जायजा लिया। उन्हें मरीजों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने अधिकारियों को निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने गौरीनगर, रेलवे वार्ड एवं घिवारी कंटेन्मेंट जोन का जायजा लिया व आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

Related posts