1,164 Views
प्रतिनिधि।
गोंदिया। जिले में कोरोना के मामले घटते हुए नजर नहीं आ रहे है। प्रतिदिन रोगीयों की संख्या में बढ़ोत्तरी देखी जा रही है। आज 7 अप्रैल को स्वास्थ्य विभाग प्राप्त आंकड़ो के अनुसार जिले में 571 नये कोरोना के मामले सामने आए है। वही 107 लोग ठीक होकर घर लौटे है।
जानकारी के अनुसार आज 6 लोगो की मृत्यु कोरोना के चलते हो गई। इनमें तिरोडा तहसील के 2, गोंदिया के 2, सालेकसा का 1 एवं सड़क अर्जुनी का एक बताया गया है।
आज के तहसीलवार कोरोना पॉजिटिव्ह मरीजो के आंकड़े देखे तो गोंदिया 303, आमगांव 22, गोरेगाव 25, अर्जुनी मोरगांव 33, सड़क अर्जुनी 78, देवरी 15, तिरोडा 71 सालेकसा 20 एवं बाहरी 4 ऐसे कुल 571 मरीजो का समावेश है।
जिले में सक्रिय मरीजों की कुल संख्या 2386 है जिनका उपचार जारी है।