गोंदिया: प्रशासकीय स्तर पर बार-बार RTPCR टेस्ट कराने की सूचना देने पर भी नहीं कराया टेस्ट, दर्ज हुआ शहर थाने में मामला

1,305 Views

डबलिंग कॉलोनी, रेलवे वार्ड गोंदिया के कंटेन्मेंट जोन  का मामला..

प्रतिनिधि।
गोंदिया। शहर में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर जारी शासन व जिलाधिकारी के आदेशों के तहत अनेक प्रकार की उपाय योजना के तहत नगर प्रशासन द्वारा कार्य किया जा रहा है।
इसी दिशा निर्देशों के तहत हाल ही में शहर के डबलिंग कॉलोनी रेलवे वार्ड परिसर में कोरोना के मरीज मिलने पर रेल्वे क्वाटर्स में रहने वाले सभी परिवार के लोगो को कोरोना की जांच हेतु आरटीपीसीआर टेस्टिंग किये जाने हेतु सूचित किया गया था। तथा एसडीओ गोंदिया के आदेश पर क्षेत्र को 4 अप्रैल 2021 को कंटेन्मेंट जोन घोषित किया गया।

सूचना के आधार पर जोन में रहने वाले सभी लोगो ने आरटीपीसीआर जांच करवाई, परंतु वही रहने वाले एक परिवार ने जांच नही कराई। जिलाधिकारी, जेडीपी सीईओ, एसडीओ कार्यालय से बार बार सूचित किया गया, फिर भी इस परिवार ने जांच नही कराई।

आखिरकार नगर पालिका प्रशासन द्वारा उक्त परिवार के खिलाफ जिलाधिकारी द्वारा जारी आदेशों का उल्लंघन करने के मामले पर भादवि की धारा 188, 269 के तहत फिर्यादि डॉ. मयूर चिंतामन टेंभूरने की शिकायत पर शहर थाने में मामला दर्ज कराया गया।

Related posts