223 Views
प्रतिनिधि।
गोंदिया। जिले के वरिष्ठ पत्रकार एवं दैनिक भवानी टाइम्स के मुख्य संपादक श्री चंद्रकांत खंडेलवाल व सत्यनारायण खंडेलवाल की माताजी श्रीमती गीताबाई गौरीशंकर खंडेलवाल का आज 6 अप्रैल की सुबह आकस्मिक दुखद निधन हो गया।
वे तकरीबन 98 वर्ष की उम्र की होकर स्वस्थ थी। आज अचानक ही सुबह के दौरान उनका आकस्मिक निधन हो गया।
उनकी अंतिम यात्रा कल 7 अप्रैल को सुबह 9.30 बजे उनके निज निवास स्थान भवानी प्रिंटिंग प्रेस, प्रभात टाकीज के सामने गुरुनानक वार्ड से निकलेगी। अंतिम यात्रा के दौरान कोविड नियमों का पालन किया जाएगा।