गोंदिया: 26 मार्च तक निपटा लें जरूरी काम, 4 अप्रैल तक 6 दिन बंद रहेंगे बैंक

1,370 Views

 

प्रतिनिधि। 24 मार्च
गोंदिया। वित्तीय वर्ष 2021 खत्म होने को है. आज 24 तारीख हो गई और अब गिनती के 7 दिन बचे हैं. पीपीएफ अकाउंट, सुकन्या समृद्धि योजना में न्यूनतम वार्षिक निवेश करने समेत ऐसे कई तरह के काम हैं, जिन्हें 31 मार्च तक निपटाया जाना जरूरी है. वहीं नए फाइनेंशियल ईयर में भी ऐसे कई जरूरी काम होते हैं, जिनके लिए बैंक जाना जरूरी होता है. बैंक से जुड़े कामों के लिए 27 मार्च से 4 अप्रैल के बीच आपको सिर्फ 3 दिनों का समय मिलने वाला है.

आपको बैंक से जुड़ा कोई भी जरूरी काम करना है, तो इसे आज से ​3 दिन (26 मार्च तक) के अंदर ​ही निपटा लें, नहीं तो अगले 9 दिन तक के लिए फेर में पड़ सकते हैं. दरअसल, 27 मार्च से लेकर 4 अप्रैल 2021 के बीच बैंक सिर्फ 3 ही दिन खुले रहेंगे. इसलिए यह सलाह दी जा रही है कि अगर आपका बैंक का कोई भी काम बचा है तो उसे जल्दी निपटा लें.

देशभर में महीने के दूसरे और आखिरी शनिवार को बैंक बंद रहते हैं और इसलिए 27 को बैंक बंद रहेंगे. 28 को फिर रविवार है और इस दिन साप्ताहिक अवकाश रहता है. फिर 29 मार्च सोमवार को होली है. ऐसे में होली (Holi) के लिए बैंक को छुट्टी रहेगी. यानी लगातार तीन दिन बैंक बंद रहेंगे.

30 मार्च मंगलवार को बैंक चालू रहेंगे, वही 31 मार्च 2021वित्तीय वर्ष का मार्च एंडिंग होने से भी बैंक चालू रहेंगे। गुरुवार 1 अप्रैल को वित्तीय वर्ष का पहला दिन होने से कामकाज बंद रहेगा। 2 अप्रैल को गुड फ्राइडे होने से बैंक बंद रहेंगे। फिर 3 अप्रैल शनिवार को बैंक चालू रहेगा वही 4 अप्रैल को रविवार होने से बैंक बंद रहेंगे। 5 अप्रैल से बैंकों में सामान्य कामकाज शुरू होंगा। ये जानकारी विदर्भ कोंकण ग्रामीण बैंक से प्राप्त हुई है।

Related posts