आशिफ सैय्यद बनें गोंदिया तालुका कांग्रेस अल्पसंख्यक अध्यक्ष

788 Views

प्रतिनिधि।
गोंदिया। कांग्रेस पार्टी में सक्रियता से कार्य कर रहे गोंदिया तहसील के आशिफ सैय्यद के कार्यो की सरहाना कर उन्हें अल्पसंख्यक समाज की महत्वपूर्ण जवाबदेही सौंपी गई हैं।

प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष नानाभाऊ पटोले, अखिल भारतीय कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के चैयरमेन नदीम जावेद, कांग्रेस जिलाध्यक्ष नामदेवराव किरसान, पक्ष के वरिष्ठ युवा नेता अशोक (गप्पू) गुप्ता के नेतृत्व में व प्रदेश सचिव विनोद जैन, अमर वरहाड़े, अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष परवेज बेग के मार्गदर्शन में आशिफ सैय्यद को गोंदिया तालुका अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

उन्होंने अपनी नियुक्ति पर हर्ष जाहिर कर जिम्मेदारी से कार्य करने की कटिबद्धता दिखाई व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता का आभार माना।

Related posts