गोंदिया: मानद वन्यजीव रक्षक पद पर मुकुंद धुर्वे, सावन बहेकार की नियुक्ति, 3 साल का होंगा कार्यकाल

750 Views

 

प्रतिनिधि। 24 मार्च
गोंदिया। वन्यजीव व जंगलों के सवंर्धन के लिए नागरिकों का सहयोग आवश्यक है। इन दोनों के बीच समन्वय का कार्य करने वाले नागरिकों के प्रतिनिधि को मानद वन्यजीव रक्षक कहा जाता है। इसकी नियुक्ति वनविभाग द्वारा की जाती है।

हाल ही में 22 मार्च को महसूल व वनविभाग द्वारा राज्य के 26 जिलों में मानद वन्यजीव रक्षकों की नियुक्ति की गई है। शासन निर्णय डब्ल्यूएलपी- 1020/प्रक्र189/फ़-1 अनुसार वन्यजीव (सरंक्षण) अधिनियम 1972 की धारा 4 (1)(बीबी) अंतर्गत प्रदत शक्तियों का उपयोग कर मानद वन्यजीव रक्षकों की नियुक्ति अगले 3 साल के लिए की गई है।

इस नियुक्ति में वनविभाग द्वारा गोंदिया के मानद वन्यजीव रक्षक रहे मुकुंद पी. धुर्वे की पुनर्नियुक्ति की गई हैं, वहीं पूर्व में मानद वन्यजीव रक्षक रहे सावन जगदीश बहेकार को भी इस पद पर 3 साल के लिए नियुक्त किया गया है।

भंडारा में मानद वन्यजीव रक्षक के रूप में शाहिद परवेज खान, नदीम खान, गडचिरोली में मिलिंद उमरे, चंद्रपुर में विवेक नी. करंबेळकर सहित 26 जिलों में अनेक मानद वन्यजीव रक्षकों के रूप में नियुक्ति वनविभाग द्वारा की गई हैं।

Related posts