गोंदिया: लॉकडाऊन की नौबत न आये, इसलिए अपनी जिम्मेदारी निभायें -मुकेश शिवहरे

881 Views

 

प्रतिनिधि।
गोंदिया। हमनें कोरोना संकट काल में भयंकर विपरीत परिस्थितियां देखी है। पिछले वर्ष 2020 से इसका दंश झेल रहे है। आर्थिक हालातों से झुजकर इसका सामना किया है। फिर एक बार नए वर्ष में इसकी शुरुवात हो चुकी हैं। राज्य सहित गोंदिया जिले में कोरोना संक्रमण लौट आया है। कोरोना के बढ़ते मामले परेशानियां ला रहे है, जिससे बचना एकमात्र उपाय सिर्फ अपनी रक्षा है। ये जानकारी शिवसेना जिलाप्रमुख मुकेश शिवहरे ने गोंदिया जिले के नागरिको के हित में एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर की।

शिवसेना जिलाप्रमुख मुकेश शिवहरे ने कहा, कोरोना संक्रमण का खतरा फिर बढ़ रहा है। नागपुर, भंडारा, वर्धा, चंद्रपुर, गोंदिया में प्रकरण तेजी से बढ़ रहे है। नागपुर में इसकी रोकथाम हेतु पूर्णतः लॉक डाऊन लग गया है, वही भंडारा जिले में रात्रि कर्फ़्यू जिला प्रशासन द्वारा लगाया गया है। गोंदिया में फिलहाल ये हालात नही है। अगर हमें कोरोना से बचाव व मुक्ति चाहिए तो, हमें खुद होकर अपनी जिम्मेदारी निभानी होंगी।

उन्होंने कहा, हालातों को काबू करना हमारे हाथों में है। लॉकडाऊन की नोबत ना आये इस हेतु मॉस्क का निरंतर उपयोग करें। भीड़भाड़ वाले इलाके में जाने से बचे। अपने व परिवार की रक्षा हेतु हाथ अच्छे से धोएं। खासी, जुकाम, सांस लेने में तकलीफ होने या बुखार होने पर जांच कराएं।
उन्होंने कहा, गोंदिया जिले के नागरिक एक जिम्मेदार व्यक्ति है। आशा है वे अपनी व परिवार की रक्षा हेतु अपनी जिम्मेदारी निभाकर कोरोना को फैलने से रोकने हेतु सार्थक होंगे व प्रशासन का सहयोग करेंगे।

Related posts