गोंदिया: आधार महीला संगठना ने महिलाओं के दफ्तर जाकर उतारी आरती, किया सम्मान…

512 Views
प्रतिनिधि।
गोंदिया। जिले में महिलाओं की आवाज के लिए चर्चित आधार महीला संघटना ने अंतराष्ट्रीय महीला दीवस के अवसर पर अपनी भागीदारी के साथ कार्य कर रही कामकाजी महिलाओं को उनके कार्यालय में जाकर उन्हें सन्मानीत करने का कार्य कीया व उनकी हौसला अफजाई की।
स्थानिय केटीएस हास्पिटल में कोरोना संक्रमण के दौर में अपनी जान की बाजी लगाकर कोरोना योद्धा के रूप में लोगो की सेवा में तत्पर रहने वाली निवासी स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सूवर्णा हूबेकर, डा. निर्मला जयपूरीया व नर्स, परिचारिका व सफाई कर्मचारी तथा गोंदिया की उपविभागीय अधिकारी (राजस्व) श्रीमती वंदना सवरंगपते, तहसीलदार सौ. सरोदे व बन्सोड  मेडम, अधिवक्ता वैशाली जाधव, और गोंदीया शहर मे आटो संचालिका महीला, इत्यादी कर्तृत्ववान महीलाओ का सत्कार ओवाळणी आरती उतारकर उन्हे सौभाग्य का प्रतीक ओटी उन्हे प्रदान की गई.
  इस अवसर पर आधार की संयोजिका व नगरसेविका सौ. भावना कदम,  अध्यक्ष सौ. सूजाता बहेकार, उपाध्यक्ष सौ. लता बाजपेई, सौ. सिमा डोये, सौ. सिमा बैतूले, सौ. उमा महाजन, सौ. मिना डूमरे, सौ. मित्तल बैस, दीपा काशीवार, सौ. क्षितीजा बापट, सौ. प्रतिभा शिरजरे, जिवनज्योती रघूवंशी, अर्चना ठवरे, सौ. माया राघोर्ते, सौ. अंजली सिरसकर, कश्मीरा संघानी, कविता कूंजाम, आशा मानकर व सौ. माधुरी परमार नंदा राऊत सहीत अनेक महीलाये उपस्थित थी.

Related posts