मुझे विकास पुरूष नहीं, जनता का सेवक बना रहना है- विधायक विनोद अग्रवाल

283 Views

कुड़वा-ढाकनी में 34.50 लाख रुपयों की विधायक निधि से रोड-रास्ते व बोरवेल के कार्यो का विधायक विनोद अग्रवाल ने किया शुभारंभ..

प्रतिनिधि।
गोंदिया। क्षेत्र के विधायक विनोद अग्रवाल के हस्ते उनकी स्थानिक विधायक निधि 34.50 लाख रुपयों के लागत के लोकहित उपयोगी विकास कार्यो का शुभारंभ ग्राम कुड़वा व ढाकनी में श्रीगणेश कर किया गया।

इस कार्य शुभारंभ अवसर पर विधायक विनोद अग्रवाल ने उपस्थित ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए कहा, मेरा प्रयास है कि गोंदिया विधानसभा क्षेत्र का प्रत्येक गाँव, कस्बा साधन-सम्पन्न और पूर्णतः विकसित हो। एक वर्ष कोरोना संकट में चला गया। इस संकट में भी हमनें निरन्तर क्षेत्र के विकास के लिए कार्य किये। मेरा ध्येय है कि उस गाँव का विकास तभी पूर्ण माना जा सकता है, जब तक प्रत्येक व्यक्ति का विकास न हो। इसी सुजलाम-सुफलाम के संकल्प को लेकर मैं क्षेत्र में नागरिकों की मूलभूत सुविधाओं के साथ ग्राम विकास के कार्य हेतु कटिबद्धता से कार्य कर रहा हूं।

उन्होंने कहा, मुझे गर्व है कि मुझे आप लोगो ने जनता का आमदार बनाया। मेरे पहले के विकास पुरुष ने किसका विकास किया ये सभी जानते है। जो खुद को विकास पुरूष और नंम्बर वन कहलाना पसंद करते है, उन्हें जनता ने रास्ता दिखा दिया।

ग्राम ढाकनी में विधायक विनोद अग्रवाल द्वारा किये शुभारंभ कार्यो में ईश्वर लोनारकर से बाबूलाल ढेकवार के घर तक 4 लाख रुपये लागत से सीमेंट रास्ता, वंदना मेश्राम से हरिभाऊ मेश्राम के घर तक 3 लाख रुपये लागत से सीमेंट रास्ता, इशुलाल कावडे से भाउलाल चिखलोंडे के घर तक 3 लाख रु. लागत से सीमेंट रास्ता, रोशन मस्करे के घर के पास 1लाख रुपये लागत से बोरवेल, गिता मस्करे के घर के पास 1 लाख रुपये लागत से बोरवेल के कार्यो का श्रीगणेश किया गया।

इसी तरह ग्राम कुड़वा में वार्ड क्र.6 में बी.आर कटरे के घर से मिताराम हठीले के घर तक 10 लाख रुपये लागत से रास्ता खडीकरण बांधकाम, कुड़वा वार्ड क्रमांक १ में कांचेरी गौतम से रूपलाल पारधी के घर तक 7.5 लाख रुपये लागत से सीमेंट रस्ता बांधकाम, कुड़वा वार्ड क्रमांक २ में गोपाल नगरे से रतिराम भूरे के घर तक ढाई लाख रुपये लागत से सीमेंट रास्ता, वार्ड क्रमांक १ में संतोष ठाकरे से रमेश गौतम के घर तक ढाई लाख रु. लागत से सीमेंट रस्ता बांधकाम कार्यो का श्रीगणेश किया गया।

इस कार्य शुभारंभ के दौरान विधायक अग्रवाल के साथ कुड़वा की सरपंच शामदेवी युगलकिशोर ठाकरे, शैलजा सोनवाने, कमलेश सोनवाने, सरपंच ढाकनी नामदेवजी सहारे, छत्रपालजी तुरकर, भाऊरावजी ऊके, दीपा चंद्रिकापुरे, सुधीर चंद्रिकापुरे, मुनेश रहांगडाले, दिनेश भांजे मेश्राम, प्रीति मेश्राम, आनंद प्रितम मेश्राम, उत्तम मंडिया, हंसराज लिल्हारे, ज्ञानेश्वर राउत, ओमप्रकाश राहंगडाले, तीर्थराज राहंगडाले, धनंजय रिनायत, कैलाश गजभिए, अजीत टेंभरे, कपिल राणे, ईश्वर लोणारकर, पंकज चौधरी, शंकरजी अटरे, सचिन पालांदुरकर, रेखा बिसेन, प्रभाकर ढोमने, लिमेंद्र बिसेन, बड्डू हरिनखेड़े, पन्नालाल डहारे, राजेन्द्र वडेगावकर, प्रदीप ठाकरे, कमल फरदे, युगलकिशोर ठाकरे, संदीप कडुकर, सतीश तिघारे, लक्ष्मीजी बिसेन, ऊके साहब, मस्करे जी, मितम हठीले, प्रकाश दमाहे, परशुरामकर सर, चव्हाण जी, पारधी सर, वशिष्ट खोबरागड़े, सुनील जगनित, रमेश बावनकर, प्रकाश चिरवतकर, कटरे जी, व अन्य मान्यवर नागरिक उपस्थित थे।

Related posts