ट्रेन की चपेट में आने से ‘टाइगर’ की दर्दनाक मौत, पिंडकेपार-गोंगले के समीप हुआ हादसा

1,139 Views
प्रतिनिधि।
गोंदिया। जंगल में विचरण कर बीच में से गुजर रही रेलवे लाइन क्रॉस कर रहे एक टाइगर की मालगाड़ी की चपेट में आ जाने से आज 8 मार्च को सुबह 8 बजे के दौरान मौत होने की जानकारी सामने आयी है। खबर है कि नवेगांव-नागझिरा टाइगर रिजर्व फॉरेस्ट की बाघिन टी-14 अपने तीन शावक के साथ पटरी क्रॉस कर रही थी तभी 1 वर्षीय बाघ मालगाड़ी की चपेट में आ गया।
 
   ये हादसा गोरेगांव वन परिक्षेत्र के पिंडकेपार-गोंगले रेलमार्ग पर पोल क्रमांक 1025 के समीप घटित हुआ।  घटना की जानकारी मिलती ही उपवन संरक्षक कुलराज सिंह, एसीफ आर.आर सदगीर, नागझिरा अभयारण्य की उपसंचालक पूनम पाटे, जिला पुलिस अधीक्षक विश्व पानसरे, गोरेगांव विभाग के क्षेत्र सहायक धुर्वे, स्वप्निल दोनोंडे आदि घटनास्थल पर पहुंच गए। घटना का पंचनामा कर बाघ का अग्निदाह किये जानकारी प्राप्त हुई है।
 
 गौर हो की 3 दिन पूर्व ही गंगाझरी रेलवे मार्ग पर ट्रेन की चपेट में आने से 2 भालूओ की मौत हो गई थी। विशेष यह है कि गोंदिया से चंद्रपुर की रेलवे लाइन जिले के संरक्षित वन क्षेत्र नागजीरा के मध्य से होकर गुजरती है जिससे आए दिन वन्यजीव, ट्रेन की चपेट में आकर अपनी जान गवा देने घटना घटित होती हैं। 

Related posts