गोंदिया: आज 8 मार्च, ‘विश्व महिला दिवस’ पर महिलाओं के लिए विशेष वुमेन्स स्पेशल कोविड टीकाकरण शिविर

410 Views
प्रतिनिधि। 8 मार्च
गोंदिया। विश्व महिला दिवस (8 मार्च) के अवसर पर, केटीएस सामान्य जिला अस्पताल में महिलाओं के लिए एक विशेष वुमेन्स स्पेशल कोविड टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया है। इसके अलावा, महिलाओं के लिए विशेष शिविर तिरोड़ा, आमगाँव, रजेगांव, खमारी और अर्जुनी-मोरगाँव में भी आयोजित किए गये है।
शासकीय जिला रुग्णालय में शिविर, जिला संक्रामक रोग अधिकारी डॉ. सुशांकी नितिन कापसे, निवासी चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुवर्णा हुबेकर, प्रशासनिक अधिकारी, गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज गोंदिया, शिल्पा पटेरिया, कोविड टीकाकरण नर्सिंग ऑफिसर दुर्गा ठाकरे के सहयोग से किया जा रहा है।
 इसमें तीसरे चरण का टीकाकरण 60 वर्ष की आयु पूरी कर चुकी और 45 से 60 वर्ष की आयु के बीच गंभीर रूप से बीमार महिलाओं के लिए आयोजित किया गया है। शिविर के लिए एनसीडी अधिकारी डाॅ. स्नेहा वंजारी, पीएमजेवाई अधिकारी जयंती पटले, डॉ. कुथे आदि प्रयत्नशील है।
जिले में महिलाओं के लिए उप-जिला अस्पताल तिरोड़ा, ग्रामीण अस्पताल आमगाँव, ग्रामीण अस्पताल रजेगांव, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खमारी, ग्रामीण अस्पताल अर्जुनी-मोरगाँव में एक विशेष टीकाकरण शिविर भी आयोजित किया गया है। ऐसी जानकारी आरएमओ डॉ. सुवर्णा हुबेकर द्वारा दी गई।

Related posts