936 Views
प्रतिनिधि।
गोंदिया। जनता के लोकप्रिय आमदार विधायक विनोद अग्रवाल हाल ही में कोरोना से संक्रमित हुए है। उनकी रिपोर्ट में साधारण लक्षण का संक्रमण सामने आया है।
गौरतलब है कि विधायक विनोद अग्रवाल कोरोना के शुरुआती काल से इस संकट से निपटने निरंतर कार्य कर रहे है। तालाबंदी के दौर में उन्होंने बेहतर प्रयास कर सम्पूर्ण गोंदिया विधानसभा क्षेत्र में निर्जन्तुकिकरण कर गाँव-गाँव में नागरिको को राहत पहुँचाने का कार्य किया। इसके अलावा लॉक डाउन के फंसे लोगों को उनके घर पहुँचाने, जो बाहर फंसे थे उन्हें गोंदिया लाने एवं जो जरूरतमंद थे उन्हें राहत सामाग्री पहुचाने का सेवा कार्य करने में तत्स्फुर्ती से आगे रहे।
उनके कोरोना संक्रमित होने से वे फिलहाल नागपुर में स्वास्थ्य लाभ ले रहे है। उन्होंने कहा जल्द ही वे जनता के आशीर्वाद से स्वस्थ होकर फिर उनके बीच लौटेंगे। उन्होंने ये भी कहा, अगर इस बीच उनके संपर्क में जो आया है वे भी अपनी जांच करा लें, तथा स्वयं को एकांतवान्स में रखकर अन्य को संक्रमित होने से बचाये रखे।