प्रतिनिधि।
गोंदिया: राज्य में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए अब जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग ने विद्यालय, महाविद्यालय की ओर भी रुख कर लिया है। इस संक्रमण से बचाव हेतु अब प्रत्येक शासकीय, निजी शालाओं, महाविद्यालय में कोविड जांच प्रारंभ की गई है।
सहायक जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. वेदप्रकाश चौरागड़े ने जानकारी देते हुए बताया कि, स्कूल-कॉलेज प्रारंभ है। कोरोना के मामले फिर बढ़ोत्तरी पर है। इसकी रोकथाम हेतु हर स्तर पर प्रयास किये जा रहे है। हाल ही में जिलाधिकारी गोंदिया श्री दीपककुमार मीणा के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य विभाग की बैठक हुई थी। जिसमें कोरोना की रोकथाम को लेकर सभी स्कूल-कॉलेज में कोविड जांच हेतु आरटीपीसीआर के माध्यम से स्वेब नमूने लेना प्रारंभ किया गया।
प्रथम चरण में दसवीं, बारहवीं व उसके ऊपर के विद्यार्थियों की आरटीपीसीआर जांच प्रारंभ की गई है। हमारा प्रयास है चरणबद्ध तरीके से प्रत्येक शाला में कक्षा 5वीं से ऊपर तक के विद्यार्थियों की कोविड जांच हो। डॉ. चौरागड़े ने कहा, अबतक जांच में किसी भी विद्यार्थी के संक्रमित होने की पुष्टि नही हुई है।