सेवा का अभिनव उपक्रम: जरूरतमंद रेलयात्रीयों को सफर के दौरान दवाइयां उपलब्ध कराएंगे शिवसेना जिलाप्रमुख मुकेश शिवहरे

774 Views

5 मार्च अपने जन्मदिवस पर लिया सेवाकार्य का संकल्प, गोंदिया से नागपुर तक रहेगी निशुल्क सेवा सुविधा उपलब्ध

प्रतिनिधि।
गोंदिया। अगर आप दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में गोंदिया या, आमगांव, तिरोडा, तुमसर, भंडारा, कामठी, इतवारी, नागपुर, सौंदड़, अर्जुनी मोरगांव या उसके आसपास के स्टेशन के दरम्यान रेल से यात्रा कर रहे है और आपको त्वरित किसी दवाई की जरुरत पड़ती है तो अब चिंता करने की जरुरत नही। आपके लिये ट्रैन में ही दवाइयां उपलब्ध कराने का कार्य अब एक फोन कॉल में शिवसेना करेगी। ये अभिनव सेवा उपक्रम का संकल्प लिया है गोंदिया के शिवसेना जिलाप्रमुख मुकेश शिवहरे ने।

फ़ाइल चित्र

शिवसेना जिलाप्रमुख मुकेश शिवहरे इस उपक्रम की शुरुवात अपने जन्मदिवस 5 मार्च 2021 से करने जा रहे है। उन्होंने कहा, आज का दौर कोविड संकट से गुजर रहा है। परिस्थितियां विपरीत है। अक्सर ट्रेनों में यात्रा के दौरान आकस्मिक रूप में तबियत बिगड़ जाती है। ऐसे में प्रथम उपचार के रूप में दवाइयां कारगर होती है। रेलवे में डॉक्टर सुविधा भी रेल विभाग द्वारा आपूर्ति की जाती है। परंतु कभी कभी डॉक्टर होने पर भी दवाइयां यात्रा में उपलब्ध होना कठिन होता है। ऐसे में यात्री को इसी कठिन और नामुमकिन कार्य को मुमकिन करने के उद्देश्य से रेल यात्रियों को दवाईयां उपलब्ध कराने का संकल्प अपने जन्मदिवस से लिया हूँ।

उन्होंने कहा, अगर रेलयात्री आमगांव से लेकर गोंदिया, तिरोडा, तुमसर, भंडारा, कामठी, इतवारी, नागपुर, सौंदड़, अर्जुनी मोरगांव के दरम्यान यात्रा कर रहा है, और स्वास्थ्य बिगड़ने में दवाइयों की जरूरत पड़ रही है तो, यात्री मेरे यानी मुकेश शिवहरे के मोबाईल फोन 9422131787 पर फोन कर जानकारी दे सकते है। फ़ोन करते ही अगले स्टेशन में उन्हें दवाइयां उपलब्ध करा दी जाएगी।

Related posts