दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश व छत्तीसगढ़ के दुध उत्पादक किसानों से 100 रूपया प्रति लीटर दूध 1 मार्च से बेचने का आव्हान-एड.वीरेन्द्र जायसवाल

572 Views

 

प्रतिनिधि।

गोंदिया। भंडारा-गोंदिया जिला किसान यूनियन के संयोजक एड.वीरेन्द्र जायसवाल ने आज एक बयान जारी करके महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ के दुध उत्पादक किसानों से 100 रूपया प्रती लिटर के भाव से 1 मार्च २०२१ से दुध बिक्री करने का आव्हान करते हुए कहा है कि पिछले ९२ दिनों से दिल्ली की सीमा पर चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में इस अभिनव आंदोलन की शुरूआत करें।

एड.वीरेंद्र जायसवाल ने कहा की देशभर में ट्रेने बंद रहने व दुगुना-तीगुना रेल किराया होने के वजह से महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ का किसान दिल्ली की सीमा पर पहुंचने में असमर्थ है। एमएसपी के कानून को लागू करवाने व तीनों कृषि कानूनो को वापीस लिए जाने की मांगो को महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश व छत्तीसगढ के किसानों का पुरा का पुरा समर्थन है। इसकी गुंज भी दिल्ली सरकार तक पहुंचाना जरूरी है।

1 मार्च से दुध 100 रूपये लिटर बेचने का अभिनव आंदोलन शुरू किया जाये ऐसा आव्हान करते हुए एड.वीरेन्द्र जायसवाल ने कहा है कि 100 रूपया प्रति लिटर के भाव से यदी दूध नहीं बिकेगा तो दुध उत्पादक किसान दुध से खोवा व घी बनाकर अपनी लागत मूल्य को प्राप्त कर सकते है। उससे किसानों को आर्थिक फायदा ही मिलेगा।

एड.वीरेन्द्र जायसवाल ने कहा की देश में बढते डीजल, पेट्रोल की किमतो के साथ ही पशुओं का चारा भी काफी महंगा हो गया है। किसान आंदोलन को समर्थन देते हुए 100 रूपया प्रति लिटर दुध की बिक्री किसान यदि शुरू करेगा तो एकसाल में ही हर दुध उत्पादक किसानों की आर्थिक स्थिति बेहतर हो जायेगी।

Related posts