गोंदिया: कोरोना संक्रमण बचाव हेतु तीसरे चरण का टीकाकरण आज से शुरू, बुजुर्ग व बीमार को लगेंगे टिके

558 Views

गोंदिया: कोरोना संक्रमण बचाव हेतु तीसरे चरण का टीकाकरण आज से शुरू, बुजुर्ग व बीमार को लगेंगे टिके

प्रतिनिधि.
गोंदिया। कोरोना संक्रमण के बचाव हेतु कोविड टीकाकरण का तीसरा चरण आज 1 मार्च से शुरू हो गया है। इस चरण में 60 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों और 45 वर्ष से अधिक आयु के गंभीर बीमारी से पीड़ित नागरिकों को दिया जाएगा। यह जानकारी निवासी चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुवर्णा हुबेकर दी। उन्होंने कहा कि सरकारी अस्पतालों में टीकाकरण मुफ्त होगा और निजी अस्पतालों में इसके 250 रुपये लगेंगे।

10 सरकारी और 6 निजी अस्पतालों में होंगा कोरोना बचाव हेतु टीकाकरण..

गोंदिया जिले के 10 सरकारी अस्पतालों में कोरोना टीकाकरण दिया जाएगा। इनमें केटीएस जिला सामान्य अस्पताल, बीजीडब्ल्यू महिला अस्पताल, उप-जिला अस्पताल तिरोड़ा, ग्रामीण अस्पताल गोरेगांव, अर्जुनी मोरगांव, सड़क अर्जुनी, देवरी, सालेकसा, आमगांव और खामारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शामिल हैं।

जीवनदायी आरोग्य योजना से जुड़े 6 निजी अस्पतालों में भी यह टीका दिया जाएगा। इनमें न्यू गोंदिया अस्पताल, गोंदिया केयर अस्पताल, बालाजी नर्सिंग होम, राधे कृष्णा क्रिटिकल केयर अस्पताल, ब्राम्हणकर अस्पताल और रिलायंस कैंसर अस्पताल शामिल हैं।

कोविन 2.0 और आरोग्य सेतु ऐप पर होंगा पंजीकरण…

टीकाकरण में रुचि रखने वाले लाभार्थियों को कोविन 2.0 और आरोग्य सेतु ऐप पर पंजीकरण करना होगा। इसके बाद ही वैक्सीन दी जाएगी। टीकाकरण के लिए, लाभार्थी को आयु प्रमाण पत्र के साथ आधार कार्ड, चुनाव पहचान पत्र लाना आवश्यक है। इसके अलावा, 45 वर्ष से अधिक उम्र के नागरिकों को पुरानी बीमारी है, तो उन्हें डॉक्टर का सर्टिफिकेट देना होंगा। ऐसी जानकारी निवासी स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुवर्णा हुबेकर ने दी।

Related posts