गोंदिया: अशोक चांडक बनें माहेश्वरी समाज के जिलाध्यक्ष

602 Views

 

प्रतिनिधि

गोंदिया: विदर्भ प्रादेशिक माहेश्वरी सभा के मार्गदर्शन में गोंदिया जिला माहेश्वरी समाज की सभा पूर्व जिला अध्यक्ष विजय पनपालिया की अध्यक्षता में हुई. सभा में अर्जुनी मोरगांव के अशोक चांडक को जिला अध्यक्ष, रवि मुंदडा विदर्भ प्रादेशिक माहेश्वरी संगठन प्रतिनिधि तथा आमगांव के अरूण भैया को महासभा के प्रतिनिधि के रूप में सर्वसहमति से चुन लिया गया.

अर्जुनी मोरगांव के जुगलकिशोर राठी जिला सचिव, श्रीराम नवाल उपाध्यक्ष, आमगांव के लीलाधर कलंत्री सहसचिव तथा अमित मुंदडा संयोजक चुने गए. जिला माहेश्वरी समाज चुनाव में गोंदिया के अलावा आमगांव, तिरोड़ा, अर्जुनी मोरगांव एवं देवरी तहसील के समाज बंधुओं ने उपस्थिति दर्ज कराई.

चुनाव सुचारू रूप से नियम पालन के साथ हो इसके लिए विदर्भ प्रादेशिक माहेश्वरी सभा द्वारा चुनाव पर्यवेक्षक के रूप में भंडारा के राधाकिसन झंवर, तुमसर के अनिल सुरजन, जुगल सोमानी, संतोष चांडक को विशेष जिम्मेदारी सौंपी गई थी.

गोंदिया जिला माहेश्वरी सभा की कार्यकारिणी में भगवानदास पनपालिया, नंदकिशोर चितलंगया, कमल भुतडा, श्याम चांडक, गिरधर फाफट, योगेश बंग, डॉ.महेश मल, गोपाल कोठारी, भोजराज चांडक, पराग मुंदडा, संतोष मुंदडा एवं मोहित मुंदडा का सदस्य के रूप में समावेश किया गया है.

Related posts